शान शौकत पूरी करने के लिए बन गए चोर, 11 वाहन के साथ नाबालिग सहित 4 चोर गिरफ्तार...
लक्सा थाना प्रभारी अनिल साहू की टीम ने जबरदस्त गुड वर्क किया है. वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य को चोरी के 11 वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों में एक नाबालिग भी है. इसके पास से चोरी की 9 एक्टिवा और 2 बाइक बरामद हुई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लगातार बढ़ रही बाइक और स्कूटी के चोरी की घटना को रोकने के निर्देश के बाद लक्सा थाना प्रभारी अनिल साहू की टीम ने जबरदस्त गुड वर्क किया है. वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य को चोरी के 11 वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों में एक नाबालिग भी है. इसके पास से चोरी की 9 एक्टिवा और 2 बाइक बरामद हुई है. डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम ने लक्सा थाने पर पकड़े गये चोरों को मीडिया के सामने पेश कर पर्दाफाश किया. डीसीपी काशी जोन ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
शान शौकत पूरी करने के लिए करते थे चोरी
पूछताछ के दौरान वाहन चोरों ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार साहू को बताया की कमिश्नरेट के विभिन्न स्थानों से वाहनों की चोरी करते हुए जगह-जगह पर गाड़ियों को रखते हैं. गाड़ी चोरी के बाद ग्राहक ढूंढ कर जितना दाम मिलता है उतने ही दाम में बेच लेते हैं तथा पैसों को आपस में बांट कर अपनी शान शौकत व जरूरतें पूरी करते हैं. बरामद 11 वाहन में से 4 वाहन लक्सा थाने से ही चोरी गई थी. गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष लक्सा अनिल कुमार साहू, चौकी प्रभारी औरंगाबाद जयन्त कुमार दूबे, दरोगा राजू कुमार, दरोगा विनीत कुमार गौतम, दरोगा पुष्कर दूबे, कांस्टेबल राकेश यादव, कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, कांस्टेबल धीरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल श्यामू, कांस्टेबल प्रदीप शर्मा शामिल है.