L-1 के छात्रों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, डायरेक्टर बोले हम तैयार करते है नींव...

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के शुक्रवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में L-1 कोचिंग के छात्रों ने उच्चतम अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया है।

L-1 के छात्रों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, डायरेक्टर बोले हम तैयार करते है नींव...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के शुक्रवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में L-1 कोचिंग के छात्रों ने उच्चतम अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया है। कोचिंग के डायरेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि 12वीं का रिजल्ट देखे जाने तक भारी संख्या में संस्था के छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये। 

जिनमें रितुल ( 97.8%), अंशिका (95.8%), आराध्या (94.6%), हनु कुमार (94%), कनिष्क (93.6%), शास्वती (93.4%), संदीप ( 93%), दिशान्त (93%), सत्या ( 93%), ज्योति (92.8%), रोहन (92.8%), श्रुति (91.6%), उत्कर्ष (91.4%), निखिल (91%) तथा नीरज (91%) ने अंक प्राप्त किये । उन्होने बताया कि एल-वन के छात्रा रितुल ने Maths मे 100  मे 100 अंक प्राप्त कियें हैं। 

 बृजेश सिंह ने बताया की सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट में संस्था के छात्रों का अच्छा प्रदर्शन रहा। IIT NEET की तैयारी के साथ-साथ Board के Exam के लिये अलग से रणनीति बनाई गयी थी। जो काफी संतोषजनक रही। L-1 के टीचर्स का मानना है कि ऐसी अद्वितीय सफलता एल-1 के नये पैटर्न पर स्टडी मैटेरियल, टेस्ट सिरीज एवं सभी बच्चों के डाउट दूर करने वाली रणनीति तथा छात्र-छात्राओं के अथक परीश्रम का परिणाम है। L-1 कोचिंग प्रत्येक साल कुछ गरीब व मेधावी छात्रों को फ्री शिक्षा मुहैया कराती है और कराती रहेगी।

एल-1 कोचिंग में XII Board का काफी उत्साहवर्धक परिणाम रहने के कारण छात्र-छात्राओं के साथ-साथ यहां के टीचर्स में एक नया जोश आया है। L-1 कोचिंग मे नये सत्र के लिए अगला बैच 25 जुलाई तथा 1 अगस्त से शुरू होगा। एल वन कोचिंग के डायरेक्टर बृजेश सिंह ने प्रत्येक स्कूल के मेधावी छात्र - छात्राओं को फी- एजूकेशन देनी की घोषणा की। जिससे फाउंडेशन कोर्स के बच्चे और अच्छा करने के लिए उत्साहित है। पत्रकार वार्ता में डायरेक्टर इं० बृजेश सिंह, इं० नागेन्द्र सिंह, कन्हैया सिंह, धमेन्द्र सिंह, सोनू सिंह एवं अम्बुज तिवारी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मूल खबर: वाराणसी की 50 लड़कियों को एल-वन कोचिंग करवाएगी निःशुल्क जेईई और नीट की तैयारी, पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर 30 जुलाई तक है यह ऑफर