एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 1.21 करोड़ के सोने का बिस्किट, शारजाह से ऐसे छुपाकर ला रहा था यात्री...
लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शारजाह से आए एक यात्री के पास से विदेशी कस्टम विभाग की टीम ने लगातार दूसरी बार करोड़ो के सोने के बिस्किट बरामद किया है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शारजाह से आए एक यात्री के पास से विदेशी कस्टम विभाग की टीम ने लगातार दूसरी बार करोड़ो के सोने के बिस्किट बरामद किया है। इससे एक दिन पहले भी कस्टम विभाग की टीम ने शारजाह से ही आए यात्री के पास से 18.71 लाख रुपए का सोना बरामद किया था।
शुक्रवार को शारजाह से आए एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान IX-184 से बिहार के पश्चिमी चंपारण का रहने वाला अब्दुल रहमान अंसारी वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा। कस्टम विभाग की टीम को सामान्य चेकिंग के दौरान ही अब्दुल रहमान अंसारी की जेब और बेल्ट लगाने वाले स्थान पर शंका हुई। टीम ने अब्दुल रहमान अंसारी की तलाशी ली। तलाशी में उसके पैंट से काले रंग के टेप में लपेटे हुए 2332.800 ग्राम के सोने के बिस्किट बरामद हुए। उससे पूछताछ की गई तो वह गोल्ड बिस्किट के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका। इस पर उसे हिरासत में ले लिया गया। टीम ने बताया की बरामद हुए बिस्किट की कीमत 1,21,30560 (एक करोड़ इक्कीस लाख तीस हजार पांच सौ साठ) है।
कस्टम विभाग की टीम की पूछताछ में अब्दुल रहमान अंसारी ने बताया कि वह बीती 26 मई को शारजाह गया था। उसे लगा था कि वहां कुछ अच्छा काम मिल जाएगा। शारजाह में कायदे का काम न मिलने पर वह वापस घर लौट आया। सोना किसने दिया था और उसे किसे दिया जाना था, इस संबंध में कस्टम की टीम पता लगा रही है। अब्दुल रहमान अंसारी के पास से बरामद हुआ सोना जब्त कर उसे अदालत में पेश किया गया है।