बनारसी लंगड़ा आम के आलावा देसी घी, गंगा जल, आचार भी साथ ले जा सकेंगे विमान यात्री, जान लें इस सुविधा के बारे में..

वाराणसी एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर का शुभारंभ किया गया। इस के माध्यम से हवाई यात्रा करने वाले यात्री सफर के दौरान अब अपनी मनपसंद सामग्री भी ले जा सकेंगे। मंगलवार को यात्रियों को सुविधाओं के लिए एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सांन्याल द्वारा एक्सेस लगेज कोरियर काउंटर का शुभारंभ किया गया।

बनारसी लंगड़ा आम के आलावा देसी घी, गंगा जल, आचार भी साथ ले जा सकेंगे विमान यात्री, जान लें इस सुविधा के बारे में..

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी एयरपोर्ट पर मंगलवार को यात्रियों को सुविधाओं के लिए एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सांन्याल द्वारा एक्सेस लगेज कोरियर काउंटर का शुभारंभ किया गया। इस के माध्यम से हवाई यात्रा करने वाले यात्री सफर के दौरान अब अपनी मनपसंद सामग्री भी ले जा सकते हैं। यह सुविधा के प्रारंभ हो जाने से कोई भी विमान यात्री बनारसी लंगड़ा आम, गंगाजल सहित कोई भी तरल पदार्थ व फल विमान से ले जा सकते हैं।

बता दें कि दूसरे शहरों में नौकरी करने वाले लोग देसी घी, अचार, घर पर बने लड्डू आदि लेकर जाना चाहते थे, लेकिन एयरपोर्ट पर चेक-इन के दौरान उन साम ग्रियों को बैग से निकलवा दिया जाता था। काशी दर्शन के लिये आने वाले पर्यटक प्रसाद के अलावा काशी से गंगाजल भी लेकर जाना चाहते थे लेकिन सुरक्षा की दृष्टी से उसे भी ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती थी। अब इन सामानों की बुकिंग एक्सेस लगेज कोरियर काउंटर पर की जा सकती है।

अधिकारियों ने बताया  कि इस नई सुविधा के द्वारा हवाई सफर के दौरान 15 किलो से अधिक के लगेज को भी यात्रियों द्वारा बुक किया जा सकता है। उसके लिये अलग-अलग शुल्क निर्धारित किये गये हैं। यदि आप अपने सामान की डिलेवरी 24 से 48 घंटे में चाहते हैं तो 250 रूपए प्रति किलो के हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा। इसी तरह 72 घंटे में डिलेवरी के लिये 200 रूपए प्रति किलो और 90 घंटे मे डिलेवरी के लिये 150 रूपए प्रति किलो के हिसाब से शुल्क देना पड़ेगा। 

गंगाजल, अचार, लंगड़ा आम, मिठाई एवं तरल पदार्थ और कैंची सहित अन्य प्रतिबंधित सामान जिन्हें सुरक्षा की दृष्टी से विमान में यात्री अपने साथ नहीं ले  जा सकते थे। इस नई सुविधा के तहत उन सामनों को भी बुक कर सकते हैं। इन सामानों के लिये 70 रूपए प्रति किलो शुल्क देना पड़ेगा। बुकिंग करवाने के बाद एक सप्ताह के अंदर ये सामान गंतब्य तक पहुंचा दिये जाएंगे।


अब तक इस एयरपोर्ट पर ही थी यह सुविधा
वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि मंगलवार से वाराणसी में इस सुविधा को शुरू कर दिया गया है। अब कोई भी विमान यात्री अपने मनपसंद की चीजें विमान से ले जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस सुविधा को उन्होंने इंदौर एयरपार्ट पर भी अपने कार्यकाल के दौरान प्रारंभ कराया था, लेकिन उनका स्थानान्तरण वाराणसी एयरपोर्ट पर हो जाने के बाद वहां पर इसे बंद कर दिया गया। अभी यह सुविधा हैदराबाद एयरपोर्ट पर है, वाराणसी दूसरा एयरपोर्ट है जहां पर यह सुविधा प्रारंभ की गयी है।