फल विक्रेता की हत्या ने शामिल अखिलेश को रिमांड पर लेकर पुलिस ने बरामद किया पिस्टल...
शिवपुर थाना क्षेत्र के शास्त्रीधाम निवासी फल विक्रेता बालचंद्र चौधरी (70) को गोली मारने वाले अभियुक्त अखिलेश को शिवपुर पुलिस ने न्यायालय से कस्टडी रिमांड लिया. कस्टडी रिमांड पर लेने के बाद घटना में प्रयोग किए गए पिस्टल को बरामद किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र के शास्त्रीधाम निवासी फल विक्रेता बालचंद्र चौधरी (70) को गोली मारने वाले अभियुक्त अखिलेश को शिवपुर पुलिस ने न्यायालय से कस्टडी रिमांड लिया. कस्टडी रिमांड पर लेने के बाद घटना में प्रयोग किए गए पिस्टल को बरामद किया है. सिकन्दरपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर निवासी अखिलेश की निशानदेही पर सेन्ट्रल जेल रोड-लहरतारा मार्ग पर वरूणा नदी के पास से पिस्टल .32 बोर बरामद किया गया है. इस घटना में शामिल रेहान, राशिद व सोनू को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि अखिलेश 15 जुलाई को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।
तीन गोली मारकर वृद्ध को उतारा था मौत के घाट
मूल रुप से शिवपुर के कादीपुर शास्त्रीधाम कॉलोनी निवासी लालचन्द्र मुंबई में रहकर फ्रूट चाट और फल की दुकान चलाते थे. लालचन्द्र के भतीजे महेश चौधरी की 4 जुलाई को ही दूसरी शादी थी. यह शादी शिवपुर स्थित अष्टभुजी मंदिर से होने वाली थी. मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर पर रिश्तेदारों की भीड़ इकट्ठा थी. सोमवार सुबह करीब 9 बजे जब घर की महिलाएं मांगलिक कार्यक्रम के लिए तैयार हो रही थी उसी समय कुछ लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया. लालचन्द्र चौधरी ने जैसे ही दरवाजा खोला बदमाशों ने 3 राउंड फायर वृद्ध के मुंह पर झोंक दिया था. गोली लगने से वृद्ध खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े. परिजन जब तक दौड़ते बाइक सवार बदमाश भाग खड़े हुए थे.
परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के साथ वृद्ध को लेकर जिला अस्पताल भागे. जहां पुलिस ने जानकारी इकट्ठा कर जांच में जुटी है. जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने घायल को ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड दिया था. मौके से पुलिस को तीन खोखा बरामद हुआ था. घटना के अनावरण में एसीपी कैंट ने क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस को लगाई थी. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने कुछ सुराग हाथ लगने की बात घटना के बाद कही थी.