नीलगिरी इंफ्रासिटी पर एक और मुकदमा दर्ज: CMD-MD मैनेजर सहित 5 लोगों ने मिलकर हड़पे 20 लाख, गैंगेस्टर एक्ट में जब्त है प्रॉपर्टी...
जमीन, प्लॉट, टूर पैकेज और गोल्ड में जनता का करोड़ो रुपए निवेश करवाने वाली फ्रॉड कंपनी नीलगिरी इंफ्रासिटी के खिलाफ चेतगंज थाने में मुकदमा लिखने का क्रम बदस्तूर जारी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जमीन, प्लॉट, टूर पैकेज और गोल्ड में जनता के करोड़ों रुपए निवेश करवाने वाली फ्रॉड कंपनी नीलगिरी इंफ्रासिटी के खिलाफ एक और मुकदमा चेतगंज थाने में पंजीकृत हुआ है. प्रयागराज के हिम्मतगंज स्थित प्रेमनगर की रहने वाली मंजू पांडेय की तहरीर पर सीएमडी विकास सिंह, एमडी रितु सिंह, मैनेजर प्रदीप यादव समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है.
जमीन के नाम पर हड़पा 20 लाख रुपए
प्रयागराज के हिम्मतगंज स्थित प्रेमनगर की रहने वाली मंजू पांडेय के अनुसार नीलगिरी इंफ्रासिटी के मलदहिया स्थित कार्यालय पर सीएमडी विकास सिंह, एमडी रितु सिंह, मैनेजर प्रदीप यादव समेत पांच लोगों ने जमीन में निवेश का प्लान समझाया. दो जगह पड़ाव और बाबतपुर स्थित प्रोजेक्ट में प्लॉट दिलाने का झांसा देकर करीब 20 लाख रुपये हड़प लिए. कई बार चक्कर लगाने पर सीएमडी सहित अन्य ने 30 हजार रुपये प्रतिमाह ब्याज के साथ रकम देने का वादा किया, लेकिन इतने वर्षों बाद भी पैसा नहीं मिला. इस दौरान बीच में कई बार ऑफिस जाने पर सभी ने जान से मारने की धमकी दी. अब तक न तो प्लॉट मिला और न ही रुपये मिले.
संबंधित खबरें: फ्रॉड कंपनी नीलगिरी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी का एक और मुकदमा, जेल में बंद है सभी आरोपी...
पुलिस ने किया प्रॉपर्टी जब्त
फ्रॉड कंपनी नीलगिरी इंफ्रासिटी के मालिक दंपत्ति विकास सिंह उसकी पत्नी रितु सिंह, मैनेजर प्रदीप यादव और पलाश के ऊपर चेतगंज थाने में गैंगेस्टर एक्ट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज है. गैंगेस्टर एक्ट में पुलिस ने अपराधिक कृत्य से अर्जित संपत्ति का आकलन करवाकर सभी प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है.
बता दें, आम जनता को धोखे से निवेश कराने वाले फ्रॉड नीलगिरी कंपनी के मालिक दंपत्ति विकास सिंह व रितु सिंह, मैनेजर प्रदीप यादव, पलाश समेत 6 लोग जिला जेल में बंद है. इस प्रकरण में चेतगंज थाने में 16 लोगों के ऊपर 80 से मुकदमें दर्ज है। बता दें, नीलगिरी इंफ्रासिटी के मालिक विकास सिंह ने ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने का लालच पूर्वांचल सहित बिहार, झारखंड, एमपी और छत्तीसगढ़ के लोगों को ठगा है.