CBSE Result: सनबीम वरुणा की तनिष्का ने 99% अंक लाकर लहराया परचम, भगवानपुर शाखा दूसरे स्थान पर...
सी०बी०एस०ई० कक्षा-12 के शुक्रवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में सनबीम शिक्षण समूह के छात्रों ने श्रेष्ठता सूची में लहराया परचम । इस वर्ष विशेष रूप से सनबीम छात्रावासों के बच्चों ने सफलता के नये रिकार्ड कायम किए।
वाराणसी, भदैनी मिरर। सी०बी०एस०ई० कक्षा-12 के शुक्रवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में सनबीम शिक्षण समूह के छात्रों ने श्रेष्ठता सूची में लहराया परचम । इस वर्ष विशेष रूप से सनबीम छात्रावासों के बच्चों ने सफलता के नये रिकार्ड कायम किए। इसकी जानकारी मीडिया को सनबीम ग्रुप के चेयरमैन दीपक मधोक ने भगवानपुर स्थित शाखा में आयोजित पत्रकारवर्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया की सनबीम वरूणा की तनिष्का गुप्ता (जीवविज्ञान वर्ग ) ने 99% अंक के साथ कीर्तिमान रचा। सनबीम स्कूल भगवानपुर के सौर्यजीत मोहन्ती (जीवविज्ञान) ने 98.8%, भारती सिंह (मानविकी) ने 98.8% एवं सनबीम लहरतारा की सिद्धी श्री (मानविकी) ने 98.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। वहीं सनबीम सनसिटी के आयुष सिंघानिया (वाणिज्य) ने 97.6% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
उन्होंने बताया की यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है कि इस वर्ष भी सनबीम शिक्षण समूह की सभी शाखाओं के मेघावी विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठता कायम रखते हुए उत्कृष्ट अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। सनबीम विद्यालय भगवानपुर, लहरतारा, वरुणा एवं सनसिटी में सभी वर्गों और विषयों के छात्र-छात्राओं ने सर्वोत्तम प्रदर्शन कर माता पिता के साथ विद्यालय का मान बढ़ाया है। परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त किये है। उनके दो टर्मा के शैक्षणिक परिणाम का प्रतिफल उन्हें 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम के रूप में मिल रहे हैं जो अपने आप में ऐतिहासिक है। ऐसी परिस्थिति और ऐसे मानक के अनुरूप आये परिणाम ने निश्चित रूप से बच्चों को बहुत कुछ सिखाया होगा, प्रत्येक परीक्षा चुनौती के साथ अवसर भी लेकर आती है और हमें हर बार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिए। हम सभी सनबीम समूह के विद्यार्थियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के प्रति पूर्णतया आश्वस्त थे। उन्होंने आशा जतायी कि विद्यार्थी निरन्तर अपने शैक्षणिक प्रदर्शन को उत्कृष्ट करते जायेंगे। सनबीम शिक्षण समूह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अपने सभी मेधावी विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबन्धन की ओर से सम्मानित किया।
इस अवसर पर निदेशिका भारती माधोक, उपनिदेशिका अमृता बर्मन, सहनिदेशिका प्रतिमा गुप्ता और मानद निदेशक इर्श मधोक, डीन, एकेडेमिक्स एवं इनोवेशन आदित्य चौधरी, सी०ओ०ओ० संदीप मुखर्जी, सी०ओ०ओ०आशीष राय के साथ ही गुरमीत कौर (प्रधानाचार्या - सनबीम भगवानपुर),परवीन कैंसर (प्रधानाचार्या सनबीम लहरतारा), डॉ० अनुपमा मिश्रा (प्रधानाचार्या- सनबीम वरुणा) एवं अर्चना सिंह (प्रधानाचार्या - सनबीम सनसिटी) ने छात्र छात्राओं, उनके अभिभावकों तथा सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी।
चारों शाखाओं के प्रथम तीन विद्यालय टॉपर्स
सनबीम वरूणा
तनिष्का गुप्ता (जीविज्ञान) - 99%
अनुज प्रताप सिंह (मानविकी) 98.8%
ईशा शर्मा (मानविकी) 97.8%
सनबीम भगवानपुर
सौर्यजीत मोहन्ती (जीवविज्ञान) - 98.8%
भारती सिंह (मानविकी) - 98.8%
उन्नति सिंह (जीवविज्ञान) - 98.6%
अनुष्का उपाध्याय (मानविकी) - 98.6%
आयुष कुश्वाहा (जीवविज्ञान) - 97.4%
वैनवी मिश्रा (मानविकी) - 97.4%
सनबीम लहरतारा
सिद्धी श्री (मानविकी) 98.8%
विदिता श्री (मानविकी) 98.6%
अंशिका प्रिया (जीवविज्ञान)
सनबीम सनसीटी
आयुष सिंघानिया (वाणिज्य) - 97.6%
तनिष्क गीनोडिया (वाणिज्य) 96.6%
अभिजीत (गणित) – 96.6%
भावेश कुमार (मानविकी) 96.4%