लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, पुलिस कमिश्नर ने बैठक कर राहत दल को सतर्क रहने के दिए निर्देश...

वाराणसी में गंगा का जलस्तर निरंतर बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शुक्रवार सुबह आठ बजे तक गंगा का जलस्तर 61.6 मीटर था. जलस्तर में बढ़ाव के कारण बनारस में कई घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है. गंगा के बढ़ते जलस्तर और आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बाढ़ राहत दल को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, पुलिस कमिश्नर ने बैठक कर राहत दल को सतर्क रहने के दिए निर्देश...

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी में गंगा का जलस्तर निरंतर बढ़ता जा रहा है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शुक्रवार सुबह आठ बजे तक गंगा का जलस्तर 61.6 मीटर था. जलस्तर में बढ़ाव के कारण बनारस में कई घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है. गंगा के बढ़ते जलस्तर और आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बाढ़ राहत दल को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कैंप कार्यालय पर पीएसी के कंपनी कमांडर, सहायक सेनानायक तथा 34वीं वाहिनी के सेनानायक के साथ बैठक की. पीएसी के जवानों के व्यवस्थापन संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया.

सिंधिया घाट स्थित रत्नेश्वर महादेव का मंदिर गुरुवार देर शाम को जलमग्न हो गया. उधर, तटवर्ती इलाकों में बढ़ते जलस्तर के कारण लोगों की धुकधुकी बढ़ गई है. ऐसे ही जलस्तर बढ़ता रहा तो गंगा आरती और शवदाह स्थलों में बदलाव हो सकता है. उधर जिला प्रशासन ने शाम के बाद नौकाविहार पर प्रतिबंध लगा दिया है.

बता दें, गंगा का जलस्तर 70.262 मीटर पर चेतावनी और खतरा बिंदु 71.262 मीटर तक है. जबकि शुक्रवार को 61.6 मीटर पर गंगा का जलस्तर दर्ज किया गया है। इस समय 10.00 मिमी पर गंगा का जलस्तर बढ़ाव पर है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले चौबीस घंटों में काशी में एक मीटर से अधिक जलस्तर बढ़ेगा. गंगा में बढ़ाव को देखते हुए जल पुलिस और एनडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गया है.