अनियंत्रित कार ने तीन समाचार पत्र विक्रेताओं को रौंदा, दो की मौत तीसरे की हालत गंभीर...
चौबेपुर क्षेत्र के ढकवां गांव के समीप शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित कार ने तीन समाचार पत्र विक्रेताओं को कुचल दिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। चौबेपुर क्षेत्र के ढकवां गांव के समीप शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित कार ने तीन समाचार पत्र विक्रेताओं को कुचल दिया. हादसे में दो समाचार पत्र विक्रेताओं की मौत हो गई. वहीं, तीसरा गंभीर रुप से घायल है. तीनों विक्रेता समाचार पत्र लेने पांडेयपुर जा रहे थे.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने बीच सड़क शव रखकर प्रदर्शन किया. जिससे हाईवे पर 6 किमी लंबा जाम लग गया. जानकारी के मुताबिक़, चौबेपुर थानाक्षेत्र के ढाका गांव निवासी तीन लोग शैलेंद्र कुमार (32), संजीत कुमार (34) और प्रमोद (30) सुबह अखबार बेचने का काम करते हैं. तीनों शनिवार सुबह गाजीपुर की तरफ से चौबेपुर की ओर अलग-अलग साइकिल से जा रहे थे, तभी पीछे से आई अनिंयत्रित कार ने तीनों को कुचल दिया. कार की चपेट में आए घायल शैलेंद्र और संजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लहूलुहान प्रमोद को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 6 बजे के आसपास तीनों चौबेपुर की तरफ अखबार कलेक्ट करने के लिए जा रहे थे. सभी चौड़े हाइवे से नीचे कच्ची पटरी पर साइकिल से जा रहे थे. पीछे से तेज रफ्तार बेकाबू कार ने पहले शैलेंद्र को रौंदा, फिर संजीत को कुचल दिया. सबसे आगे गुजर रहा प्रमोद भी नहीं बच पाया और कार की चपेट में आ गया. मृतक के परिजनों ने रो-रोकर कहा कि घर का कमाने वाला चला गया, अब किसके सहारे जिएंगे. परिजनों ने सरकार से मृतकों के लिए 1-1 करोड़ मुआवजे और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग रखी.
जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर, डीसीपी श्रवण कुमार, एसीपी अतुल अंजान सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. अधिकारियों ने बातचीत का रास्ता अपनाया और एसडीएम ने कहा कि अपने अधिकार से वे मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करेंगे. साथ ही परिजनों की मांग को शासन के पास भेजा जाएगा. एसडीएम के आश्वासन और पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद करीब 2 घंटे तक चला जाम समाप्त कराया गया.