हाईवे पर स्टिंग ऑपरेशन का भय दिखाकर वसूली करने वाले 9 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार, पुलिस पिकेट से भी करते थे पैसे की मांग...

लंका हाईवे पर इनोवा गाड़ी से घूमकर वाहनों को स्टिंग ऑपरेशन का भय दिखाते हुए वसूली करने वालें गिरोह का लंका पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.

वाराणसी,भदैनी मिरर। लंका हाईवे पर इनोवा गाड़ी से घूमकर वाहनों को स्टिंग ऑपरेशन का भय दिखाते हुए वसूली करने वालें गिरोह का लंका पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह लंका क्षेत्र के पिकेट और गश्त पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी अपना टारगेट बनाते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से रिपोर्टिंग माइक, रिपोर्टिंग स्टैण्ड, 3 हैण्डहेल्ड सेट (वाकी-टाकी), कैमरा, भारी मात्रा में सिम कार्ड तथा नकली पहचान पत्र के आलावा इनोवा गाड़ी बरामद किया है. घटना का खुलासा डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी काशी चंद्रकांत मीणा ने किया.

गिरफ्तार आरोपी सभी वाराणसी के ही है. जिसमें कथित मुख्य संपादक न्यू कॉलोनी ककरमत्ता (बीएलडब्ल्यू) निवासी मृदुल कुमार तिवारी उर्फ आकाश, लहरतारा नई बस्ती (मंडुवाडीह ) निवासी कथित सहायक कैमरामैन लाल बाबू सोनकर, कथित रिपोर्टर आकाश कुमार गौतम, वाहन चालक गौरव कुमार भारती, कथित कैमरामैन प्रकाश शर्मा, कथित रिपोर्टर सावन कुमार नायक, कथित कैमरामैन अनिल कश्यप, कथित कैमरामैन/रिपोर्टर चन्दवा छित्तूपुर (सिगरा) निवासी दिलीप कुमार और जितेन्द्र सोनकर शामिल है.

डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि पिछले तीन- चार से पिकट व गश्त में लगे पुलिसकर्मियों ने बताया कि कुछ लोग एक चार पहिया वाहन में सवार होकर आते हैं और खुद को पत्रकार होने की बात कहकर स्टिंग का भय दिखाते है. हम पुलिसकर्मियों को डरा-धमका कर पैसों की मांग करते हैं. इतना ही नहीं वह हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों को रोककर वसूली करते हैं. सूचना पर टीम बनाकर जब तलाश शुरु हुई तो  वसूली करते हुए 9 तथाकथित पत्रकारों को लंका पुलिस ने पकड़ा.

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम लोग का एक संगठित गिरोह है. जिसमें शामिल सभी सदस्यों को अलग-अलग कार्य आवंटित किया गया है. हमलोग हाइवे पर आने जाने वाले वाहनों को रोक कर स्टिंग आपरेशन का भय दिखाकर एवं अवैध ओवरलोडिंग तथा वाहन को सीज कराने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूलते हैं। मार्ग में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को वीडियो रिकार्ड करने एवं पत्रकार होने की बात बताकर डराते-धमकाते हैं.