उड़ीसा से वाराणसी आ रही थी गांजा की खेप: 2 तस्कर गिरफ्तार लोकल डीलर की तलाश, इंटरनेशन मार्केट में है 40 लाख कीमत...

चितईपुर पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. संयुक्त टीम से 40 किलो 710 ग्राम गांजा का खेप पकड़ा है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। चितईपुर पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. संयुक्त टीम से 40 किलो 710 ग्राम गांजा का खेप पकड़ा है. यह गांजा उड़ीसा से लाकर वाराणसी के लोकल डीलर को देना था. इसका खुलासा डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार और एडीसीपी चंद्रकांत मीणा ने किया. पुलिस ने दो तस्कर नुवागाँव छेन्दीपाड़ा (उड़ीसा ) निवासी दीपक कुमार प्रधान और संदीप रौल को गिरफ्तार कर तस्करी के लिए इस्तेमाल होने वाले स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को बरामद किया है. पुलिस की संयुक्त टीम को डीसीपी काशी जोन ने ₹ 25 हजार के इनाम की घोषणा की.

डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि वाराणसी के लोकल डीलर को गांजा का खेप लाकर उड़ीसा के दो तस्कर देने वाले है. जिस पर चेकिंग के दौरान करमनबीर तिराहा चितईपुर से दोनों को गिरफ्तार किया गया है. यह गाड़ी में डिग्गी और टायर के बीच गांजा छुपाने के लिए जगह बनाएं थे. बरामद गांजा की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रूपये है.

गिरफ्तार करने वाली एसओजी और इंटेलिजेंस विंग से एसओजी प्रभारी दरोगा मनीष कुमार मिश्रा, दरोगा गौरव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विजय शंकर राय, ब्रह्मदेव सिंह, चंद्रभान यादव, कांस्टेबल पवन कुमार तिवारी, आलोक मौर्य, मयंक त्रिपाठी, दिनेश कुमार अंकित मिश्रा, उमेश सिंह, सर्विलांस सेल से हेड कांस्टेबल संतोष पासवान शामिल रहे. वहीं चितईपुर थाने से थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, चौकी प्रभारी चितईपुर अजय दुबे, चौकी प्रभारी सुंदरपुर आदित्य सिंह, दरोगा अंशुमान सिंह और अनिल सिंह शामिल रहे।