UP-ATS ने पकड़ा 2 लूटेरे: नोट के बदले चार गुना रुपए देने का लालच देकर देते थे घटना को अंजाम, अंडरवर्ल्ड माफिया के नाम की देते थे धमकी...
उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (UP-ATS) की वाराणसी यूनिट ने महाराष्ट्र के पालघर के राजौरी बीच से जनता को लूटने वाले सरगना 25- 25 हजार रूपए इनाम घोषित फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी गंगापुर निवासी रामायण सिंह उर्फ सचिन और उसके साथी नायेपुर जनपद जौनपुर निवासी विमल पटेल उर्फ विधायक को गिरफ्तार किया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (UP-ATS) की वाराणसी यूनिट ने महाराष्ट्र के पालघर के राजौरी बीच से जनता को लूटने वाले सरगना 25- 25 हजार रूपए इनाम घोषित फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी गंगापुर निवासी रामायण सिंह उर्फ सचिन और उसके साथी नायेपुर जनपद जौनपुर निवासी विमल पटेल उर्फ विधायक को गिरफ्तार किया है. इस गैंग ने मुंबई सहित अन्य स्थानों पर करोड़ों की प्रॉपर्टी बना चुके है. इस गैंग ने पालघर के राजौरी में अपना बीच भी बनाया है.
पूछताछ में सरगना ने बताया की वह पैसे वाले लोगों को टारगेट बनाते है और उन्हें मीटिंग में बुलाते थे. पहली मीटिंग में 5-10 लाख रुपए टोकन मनी के रुप में लेते थे. उसके बदले गैंग असली भारतीय मुद्रा देते थे. इतना ही नहीं वह नोटों को एटीएम मशीन में डिपोजिट कराकर विश्वास जीतते थे. उसके बाद दुबारा चार गुना पैसा देने की बात कहकर मोटी रकम लूट लेते थे. इसके बाद अंडरवर्ड का नाम बताकर जान से मारने की धमकी देते थे. सचिन ने बताया की वर्ष 2013 से अब तक यूपी, राजस्थान, दिल्ली पश्चिम बंगाल, गुजरात और महाराष्ट्र में जनता को लूट की घटना कर चुके है.