बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा का बेटा 1 लाख का इनामी विष्णु गिरफ्तार, UP-STF ने मुंबई से पकड़ा...

जैतपुरा क्षेत्र की एक युवती से गैंगरेप सहित धोखाधड़ी और संपत्ति हड़पने के मामले में गोपीगंज भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP-STF) ने महाराष्ट्र के पुणे से दबोच लिया है.

बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा का बेटा 1 लाख का इनामी विष्णु गिरफ्तार, UP-STF ने मुंबई से पकड़ा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जैतपुरा क्षेत्र की एक युवती से गैंगरेप सहित धोखाधड़ी और संपत्ति हड़पने के मामले में गोपीगंज भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP-STF) ने महाराष्ट्र के पुणे से दबोच लिया है. विष्णु मिश्रा की तलाश यूपी पुलिस को दो सालों से कर रही थी. यूपी एसटीएफ विष्णु मिश्रा को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उत्तर प्रदेश ला रही है. इसी सप्ताह एडीजी जोन वाराणसी ने इनाम की राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया था.

युवती ने दर्ज कराया था गैंगरेप की FIR

वाराणसी की जैतपुरा क्षेत्र की युवती के अनुसार उसके साथ विजय मिश्रा, उसके बेटे और नाती ने जनवरी 2014 से दिसंबर 2015 के बीच गैंगरेप किया था. इस संबंध में उसमें 18 अक्तूबर 2020 में भदोही में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. इसके अलावा विष्णु पर भदोही से गोपीगंज थाने में दर्ज धोखाधड़ी कर संपत्ति हड़पने के मामले में वांछित है. विष्णु मिश्रा मूल रूप से प्रयागराज जिले के हंडिया थाने के खपटिहा गांव का रहने वाला है.  बता दें की विष्णु के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था देश के सभी एयरपोर्ट पर उसके अपराध के आरोपों के संबंध में जानकारी साझा की गई थी ताकि वह विदेश न भाग सके.

बहन ने लगाई उच्चाधिकारियों से गुहार

विष्णु मिश्रा की बहन अधिवक्ता रीमा पांडेय ने यूपी के पुलिस प्रशासन के आला अफसरों के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर यूपी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तारी की सूचना दी है. साथ ही गुहार लगाया है कि पुलिस उसका इनकाउंटर करना चाहती है, इसलिए उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और उसे सुरक्षित यूपी लाया जाए.