चोरी और लूट करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, DCP ने किया खुलासा...
डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने बताया की पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सिगरा पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अपने कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने बताया की पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सिगरा पुलिस द्वारा शनिवार को लहरतारा पुल के नीचे आरपीएफ कम्पाउण्ड मोड़ पर सनबीम स्कूल जाने वाले मार्ग से दो अभियुक्त अंकित सोनकर उर्फ सोनम सोनकर निवासी नई वस्ती डीह बाबा मंदिर के पास थाना मण्डुआडीह, लक्षमण निवासी हुकुलगंज थाना लालपुर पांडेपुर को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व मोबाईल फोन तथा चोरी किये गये मोबाईल फोन को भी बरामद किया गया । अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही कि जा रही है।
डीसीपी ने बताया कि सिगरा थाने में बीते एक महिला द्वारा तहरीर दी गयी थी कि बीते 28 दिसम्बर की शाम करीब 7 बजे उनका पुत्र दिव्यांश साहू पनीर लेने सिगरा साइकिल से गया हुआ था जब वह पनीर लेकर वापस आ रहा था तो पेट्रोल पम्प के आगे करीब 100 मीटर पर जब पहुंचा तभी पीछे से मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आ कर मेरे लड़के के हाथ से जबरदस्ती उसका विवो वाई टवेन्टी ए मोबाइल छीन कर भाग गये। इससे पूर्व एक व्यक्ति ने भी लिखित तहरीर दी थी कि बीते 8 सितंबर को मेरा मोबाइल Vivo V 20 Pro किराये पर मेरे द्वारा लिए गये कमरे से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिया गया इसके अलावा मेरे मोबाइल का चर्जार भी चोरी हो गया है जो कि कमरे खिड़की से निकाला गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।