ट्रैक्टर की चपेट में आने से ट्रॉली चालक की मौत, आक्रोशित जनता ने किया जाम...

मंडुवाडीह तिराहे के समीप सोमवार सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.

ट्रैक्टर की चपेट में आने से ट्रॉली चालक की मौत, आक्रोशित जनता ने किया जाम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडुवाडीह तिराहे के समीप सोमवार सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. घटना से आक्रोशित जनता सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा- बुझाकर मामला शांत करवाया.

मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय (बिहार) के मूल निवासी और शिवपुरवा थाना सिगरा के विमलेश लोहता स्थित एक गैस एजेंसी में ट्रॉली चालक था. वह रोजाना की भांति लोहता डयूटी पर जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह मंडुवाडीह थाने के कुछ आगे ही पहुँचा था कि उधर से गुजर रही अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

मिलती-जुलती खबर: फूलपुर के मोटरसाइकल सवार युवक की सड़क दुर्घटना में दुर्गाकुंड पर मौत...

सूचना पाकर गैस एजेंसी के मजदूर व परिजन घटनास्थल पर पहुँच गए और गाड़ी व चालक को चिन्हित कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंडुवाडीह थाने के समीप चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुचे थाना प्रभारी भरत उपाध्याय व एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया. मृतक अपने पीछे 2 पुत्र आयुष और आदित्य को छोड़ गया. मौके पर पहुंची पत्नी रूपम का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.