कमिश्नरी सभागार में शान से फहरा तिरंगा: बोले मंडलायुक्त - आजीविका के ज्यादा से ज्यादा साधन उपलब्ध कराना है लक्ष्य...
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी और अर्धसरकारी भवनों पर आन-बान- शान से झंडा फहराया. गुरुवार को कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद लोगों को संविधान की शपथ दिलाई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी और अर्धसरकारी भवनों पर आन-बान- शान से झंडा फहराया. गुरुवार को कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद लोगों को संविधान की शपथ दिलाई. इसके बाद उन्होंने सभी कार्यचारियों में जोश फूंकते हुए कहा की संविधान हमें यह सिखाती है की अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करते हुए जिले, राज्य और देश की तरक्की में अपना योगदान दें.
इस अवसर पर मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने काशीवासियों और मंडल के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. कहा की आज के दिन ही हमारा संविधान लागू हुआ था, उसी संविधान की शपथ हमारे सारे अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली है सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक पूरी क्षमता को अपनाते हुए हम कार्य करेंगे. किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे. काशी अब देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रही है. काशी पिछले 7 सालों में उभरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदशन में जो काम यहाँ हुए हैं अब उन्ही कामों को सुदृढ़ करते हुए और ज्यादा आजीविका के लोगो को साधन उपलब्ध कराया जा सके. पर्यटकों, श्रमिकों और निवेशकों को आमंत्रित किया जा सके. यहां फैक्ट्री, कारखाने लगाए जा सकें. इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक कर सके कुल मिलाकर अपने शहर जिले को ऊपर लेकर जा सके. आज गणतंत्र दिवस पर संविधान की शपथ को आत्मसात करते हुए सभी ने यह प्रण लिया की हम अपने जिले, राज्य और देश के विकास में पूरी क्षमता के साथ योगदान देंगे.