कलेट्रेट कार्यालय में DM एस.राजलिंगम ने किया ध्वजारोहण, बोले - भारत को मिलकर विकसित देश की ओर ले जाने की आवश्यकता...
राष्ट्रपर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय में ध्वजारोहण किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। देश के 74वें गणतंत्र दिवस पर लोगों में देशभक्ति का ज्वार फुट रहा है. पूरा देश गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा है. इस खास मौके पर वाराणसी में भी विभिन्न आयोजन हो रहे है. 74वें गणतंत्र दिवस पर कलेट्रेट परिसर कार्यालय में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने ध्वजारोहण किया.
राष्ट्रगान के बाद जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने काशीवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. राष्ट्रगान के बाद जिलाधिकारी ने सभी को संविधान की शपथ दिलाते हुए अपने कर्तव्यों को संविधान के नियमों के अनुरूप पूरा करने की बात कही. कहा की देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में सभी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को जिलाधिकारी वाराणसी ने सम्मानित किया.
इस खास अवसर पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा की भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस राष्ट्र पर्व पर देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के कारण हम सबका फर्ज है की इसके विकास में हम अपना योगदान दें. हम सब भारत को विकसित देश की ओर और तेजी से ले जाने में अपना सहयोग दें.