वाराणसी के स्कूलों की टाइमिंग बदली, जाने क्या है नया आदेश...

वाराणसी के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों के लिए आदेश दिया है. यह आदेश ग्रीष्मावकाश तक प्रभावी रहेगा।

वाराणसी के स्कूलों की टाइमिंग बदली, जाने क्या है नया आदेश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अप्रैल के शुरुआती दौर में ही गर्मी अब सताने लगी है. तेज धूप और भीषण गर्मी में दोपहर के समय सड़क पर निकलना मुश्किल होता जा रहा है. हीट वेव का अंदेशा भी जताया जा रहा है. इसको लेकर जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम ने कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों की टाइमिंग बदलने के आदेश दिए है.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों सहित निजी स्कूलों के प्रबंधकों को आदेशित किया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर बच्चों के स्वास्थ्य पर गर्मी का प्रतिकूल प्रभाव ना हो इसको देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के समस्त परिषदीय/सीबीएसई/ आईसीएसई/यूपी बोर्ड/मान्यता प्राप्त/ सहायता प्राप्त विद्यालयों में 10 अप्रैल से शिक्षण कार्य का समय ग्रीष्मावकाश तक प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित किया जाता है.