तीन चोर गिरफ्तार: टोटो और सीसीटीवी फुटेज से मिली पुलिस को मदद, पुलिस टीम को DCP ने दिया इनाम...

मकान और अपार्टमेंट में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को भेलूपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के समान और नगदी भी बरामद हुआ है.

तीन चोर गिरफ्तार: टोटो और सीसीटीवी फुटेज से मिली पुलिस को मदद, पुलिस टीम को DCP ने दिया इनाम...
चोरी का खुलासा करते डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम और एसीपी भेलूपुर डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी।

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को अस्सी नाले से चोरी किए गए समान और ई- रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया है. यह खुलासा शुक्रवार को डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने अपने कार्यालय में एसीपी भेलूपुर डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी के साथ किया. बताया की गिरफ्तार शातिर चोर गढ़वा घाट मलहिया निवासी सचिन रावत का पुराना अपराधिक इतिहास है, उसके विरूद्ध लंका थाने में गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है. इसके अलावा सफाई बस्ती दुर्गाकुंड निवासी विशाल कुमार और समीर भारती है. डीसीपी ने एसएचओ भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला और खुलासे में शामिल अस्सी चौकी इंचार्ज दरोगा राहुल कुमार मौर्या, दिगम्बर उपाध्याय, वरुण कुमार शाही के अलावा कांस्टेबल सुमित साही, कपिलदेव और संदीप कुमार को ₹ 10 हजार नगद से पुरस्कृत किया.

अपार्टमेंट और घर में किए थे चोरी

डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने बताया की सिद्धिविनायक अपार्टमेंट (बजरडीहा) के ऋषिकेश के बंद आवास में इन चोरों ने अक्टूबर माह में चोरी की थी. इसके अलावा 18 दिसंबर की रात इन चोरों ने रविंद्रपुरी कॉलोनी में सत्यवान उपाध्याय के मकान और उनके मंदिर से समान चोरी कर ले गए थे. डीसीपी ने बताया कि इनके कब्जे और निशानदेही पर दोनों घटनाओं से संबंधित माल बरामद हुआ है. जिसमें सफेद धातु के 23 टुकड़ों में त्रिशूल, एक बैट्री, एक एलइडी टीवी और ₹ 3100 नगद बरामद हुआ है. इसके साथ ही चोरी की समान लाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ई-रिक्शा भी बरामद हुआ है. डीसीपी ने बताया कि तीनों के खिलाफ दर्ज अपराधिक मुकदमें संकलित कर गैंग पंजीकरण की कार्रवाई संपन्न की जायेगी.

टोटो से मिला सुराग

इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए गठित टीम ने जब दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो एक संदिग्ध ई-रिक्शा दिखाई दिया. टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की मदद से ई-रिक्शा तक पहुंची और सुराग जुटाने लगी. इसी दौरान सचिन रावत का फुटेज हाथ लगा तो टीम ने पहचान लिया. टीम ने सचिन रावत की तलाश में जुटी तो पता चला वह नशेड़ी है. काफी मशक्कत से अस्सी नाले से तीनों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया जा सका.