कमिश्नरेट पुलिस की यह 2 तस्वीरें बटोर रही सुर्खियां, कोई कर रहा तारीफ तो कोई कह रहा सैल्यूट...
दोनों तस्वीरों के बारे में पुलिस कमिश्नर ने कहा की पुलिसिंग के प्रति लोगों की सच सकारात्मक हुई है तो यह दर्शाता है की पुलिस बेहतर हुई है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। कमिश्नरेट पुलिस की दो तस्वीरें आज सुर्खियों में है. दिनभर के तनाव के बाद जब आप यह खबर पढ़ेंगे तो आपका भी दिल पसीज जाएगा. ड्यूटी पर हमेशा मुस्तैद रहने वाली पुलिस कभी गर्मी, सर्दी और बरसात का बहाना नहीं बनाती. क्या कभी आपने उनके मानसिक स्थिति का आंकलन किया है? दिनभर अफसरों के दिशा-निर्देश और तनाव के बाद यदि वह भी बहाने बनाने लगे तो फिर क्या होगा? पुलिस की हमेशा शिकायत करने वालों को यह दो तस्वीरें अवश्य देखनी चाहिए.
यह पहली तस्वीर पुलिस कमिश्नर आवास के बाहर की है. वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात आरक्षी राजन पांडेय गुरुवार को पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के पास किसी गोपनीय कार्य हेतु गए थे. वहां से जब वह बाहर निकले तो देखा की एक बच्चा बारिश में साइकिल की चेन उतर जाने पर परेशान था. बच्चे को परेशान देख राजन पांडेय बच्चे को पुचकारा और फिर उनके साइकल की चेन चढ़ाकर उसे घर रुकसत किया. यह तस्वीर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बता दें, राजन मूल रूप से बलिया जिले के रामगढ़ गांव के रहने वाले है. आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS), वीवीआईपी के प्रोटेक्शन ड्यूटी, के अलावा कमिश्नरेट के भेलूपुर थाने पर भी तैनात रहे. जहां कोविड़ काल में उन्होंने मानवता की कई मिशाल पेश की थी जब क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा.
अब बात करते है दूसरे तस्वीर की. यह तस्वीर रथयात्रा चौराहे की है. बनारस के जाम का झाम तो हर कोई जानता है. कमिश्नरेट बनने के बाद जाम की समस्या को दूर करने के कई प्रयास किए जा रहे है. पुलिस कमिश्नर ने तो क्षेत्र में जाम न लगने के लिए पुलिस प्रबंध करने के प्रभारी निरीक्षकों को व्यक्तिगत जिम्मेदारी दे रखी है. बाबजूद इसके शहर में बढ़ते वाहन के कारण जनता जूझती नजर आती है. शहर में रूक-रुककर तेज बारिश होने का क्रम जारी है. गुरुवार की शाम जब तेज बारिश हो रही थी तब रथयात्रा चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव था. बारिश में हर कोई ठौर खोज रहा था, लेकिन ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात सामान्य करने में जुटे थे. उस रास्ते से जो कोई गुजरा वह सभी लोगों ने तारीफ की.
धीरे-धीरे ही सही बदल रही तस्वीर
दोनों तस्वीरों के बारे में पुलिस कमिश्नर ने कहा की पुलिसिंग के प्रति लोगों की सच सकारात्मक हुई है तो यह दर्शाता है की पुलिस बेहतर हुई है. हमेशा से प्रयास रहा है की जनता को हमेशा सुरक्षा और सेवा का एहसास करवाया जाए. यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है. धीरे-धीरे ही सही तस्वीर बदलेगी.