होटल में छापेमारी कर आपूर्ति विभाग ने पकड़े घरेलू गैस सिलेंडर की खेप, डीएम को सौंपी जाएगी रिपोर्ट...
होटल में गैस सिलेंडर के संग्रहण करने की सूचना पर आपूर्ति विभाग ने नगर-निगम और पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर सैकड़ों सिलेंडर बरामद किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। होटल में गैस सिलेंडर के संग्रहण करने की सूचना पर आपूर्ति विभाग ने नगर-निगम और पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर सैकड़ों सिलेंडर बरामद किया है. सर्वेश्वरी होटल में छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है. उधर होटल संचालक का कहना था की गैस सिलेंडर उनके रिश्तेदार का है, इधर विभाग सख्त कार्रवाई करने की बात कह रहा है.
जिला पूर्ति अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कि होटल में अवैध तरीके से सिलेंडरों का संग्रहण किया गया है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई तो घरेलू सिलेंडर सौ से अधिक मिले है. उन्होंने कहा की इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी. जिलाधिकारी स्तर से होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी से हड़कंप मचा रहा.
होटल संचालक का कहना था कि उनके रिश्तेदार की गैस एजेंसी है. गाड़ी खराब होने की वजह से उन्होंने ही अपना सिलेंडर यहां रखा है. उन्होंने दो-चार दिनों में सिलेंडर उठवाने की बात कही थी.