प्रमुख सचिव गृह और DGP ने परखी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, समय से तैयारियां पूरी करने के निर्देश...

सावन से पहले प्रमुख सचिव और डीजीपी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को परखी. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने का आदेश दिया.

प्रमुख सचिव गृह और DGP ने परखी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, समय से तैयारियां पूरी करने के निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन में श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सावन के दौरान दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

 प्रमुख सचिव ने कहा कि सावन में आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सारे अधिकारी समय से पूर्व अपनी तैयारी पूर्ण करें. पुलिस महानिदेशक ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त की और भविष्य में पड़ने वाली आवश्यकताओं के बारे पूछा. इस बैठक के दौरान मंडलायुक्त  कौशल राज शर्मा ने सावन की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी  ने दर्शनार्थियों के लिए की जाने वाली मैटिंग, टेंट और पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में बताया. इस मौके पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे.