PM मोदी के आगमन को लेकर अफसरों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, जाने क्या है खास...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है. यहीं से वह लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद भी कर सकते है.

PM मोदी के आगमन को लेकर अफसरों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, जाने क्या है खास...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है. यहीं से वह लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद भी कर सकते है. पीएम के आगमन की तैयारियां तेज कर दी गई है. पीएम वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित भी करेंगे. उनके आगमन की चल रही तैयारियों को देखने और जिले सभी बड़े अफसर कार्यक्रम स्थल पहुंचे.

कार्यक्रम स्थल पर एडीजी जोन वाराणसी राम कुमार, एडिशनल सीपी संतोष सिंह और एस. चिनप्पा, डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर सहित तमाम अफसर मौजूद रहे. तैयारियों को लेकर अफसरों ने पार्किंग से लेकर सुरक्षा प्वाइंट्स का भी निर्धारण किया. सुरक्षा को लेकर मंच और जनता के बैठने के लिए लगने वाले कुर्सियों के बीच की दूरी का भी निर्धारण किया.

बता दें, इस बार सांसद मोदी अपने काशी दौरे पर अबतक की सबसे बड़ी सौगात लेकर बनारस आ रहे हैं. शासन की ओर से आठ हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा की लागत की 32 परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण की लिस्ट पीएमओ भेजी गई है. इनमें से तमाम योजनाएं जहां वाराणसी के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हैं वहीं कई योजनाएं पूर्वांचल ही नहीं बल्कि बिहार तक के लोगों का जीवन आसान बनाएंगी.