तीर्थ पुरोहित महाधिवेशन में शामिल होने गया रवाना हुए काशी, मथुरा, कुरुक्षेत्र और हरिद्वार के पुरोहित, बाबा विश्वनाथ से लिया आशीष...
The priests of Kashi Mathura Kurukshetra and Haridwar left for the pilgrimage to attend the conventionतीर्थ पुरोहित महाधिवेशन में शामिल होने गया रवाना हुए काशी, मथुरा, कुरुक्षेत्र और हरिद्वार के पुरोहित, बाबा विश्वनाथ से लिया आशीष...
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी मोक्ष धाम गया के लिए तीर्थ पुरोहितो जा जत्था सोमवार को काशी तीर्थ पुरोहित सभा के अध्यक्ष पं. मनीष नंदन मिश्र व कार्यवाहक अध्यक्ष पं. कन्हैया त्रिपाठी के नेतृत्व में रवाना हुआ। जत्थे में काशी समेत कुरुक्षेत्र, हरिद्वार व मथुरा के करीब तीन दर्जन से भी ज्यादा तीर्थ पुरोहित शामिल रहे।
तीर्थ पुरोहितों का जत्था विगत रविवार को काशी पहुंचा था। बता दें कि आगामी 12 व 13 अप्रैल को गया तीर्थ स्थित श्री विष्णुपद प्रांगण में श्री काशी तीर्थ पुरोहित महासभा का राष्ट्रीय महाधिवेशन आहूत किया गया है। महाधिवेशन में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शिरकत करने की संभावना है। इसके अलावा बिहार सरकार के राज्य इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह भी उपस्थित रहेंगे। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. महेश पाठक चतुर्वेदी के साथ ही समूचे भारतवर्ष के विभिन्न तीर्थ पुरोहितों का समागम होगा। महाधिवेशन में तीर्थ पुरोहितों व तीर्थ के विकास पर चर्चा होगी।