चाचा से ही दोस्त संग मिलकर भतीजे ने उतार ली 30 लाख की रंगदारी, पुलिस के जाल में फंसा तो बताया गर्लफ्रेंड पर खर्च कर दिए पैसे

व्यापारियों को जीएसटी अफसर का डर दिखाकर रंगदारी वसूलने वाले दो शातिर बदमाश  को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस पूछताछ में पता चला की एक बदमाश व्यापारी का भतीजा और दूसरा उसका दोस्त है.

चाचा से ही दोस्त संग मिलकर भतीजे ने उतार ली 30 लाख की रंगदारी, पुलिस के जाल में फंसा तो बताया गर्लफ्रेंड पर खर्च कर दिए पैसे

वाराणसी,भदैनी मिरर। व्यापारियों को जीएसटी अफसर का डर दिखाकर रंगदारी वसूलने वाले दो शातिर बदमाश  को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस पूछताछ में पता चला की एक बदमाश व्यापारी का भतीजा और दूसरा उसका दोस्त है. ये दोनों व्यापारियों से फिल्मी अंदाज में लूट-पाट करते थे और रंगदारी वसूलते थे. यही नहीं, ये लोग कई बार खुद को मुंबई का डॉन बताकर भी व्यापारी में खौफ पैदा करते और रंगदारी वसूलते हैं. 

30 लाख रुपए देने के बाद CP से की शिकायत

मिश्रिर पोखरा थाना लक्सा निवासी नरेंद्र गुप्ता का रेडीमेड कपड़े का व्यापार नई सड़क मोहल्ला गाजीपुरकला थाना लक्सा में है. उन्होंने मुकदमा दर्ज करवाया की पिछले कई दिनों से उन्हें सेल्स टैक्स अधिकारी राजेंद्र कुमार के नाम से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर 1 लाख रुपए की मांग की गई. 10 फरवरी को व्यवसाय में नाम खराब होने के डर से नरेंद्र गुप्ता ने 1 लाख रुपए दे दिए. उसके बाद पुनः एक महीने बाद व्यापारी को मैसेज व काल आया. जिसके बाद  16 मार्च को व्यापारी ने अपने स्टाफ साकिब से 2 लाख रुपए लहरतारा रोड पर भिजवा दिया. जिसके बाद यह सिलसिला रुका नहीं बल्कि व्यापारी को गुंडा टैक्स और बच्चो को किडनैप व बच्चो को जान से मारने के लिए कॉल आने लगा. डरा सहमा व्यापारी 5 बार में बदमाशों को 30 लाख रुपए दे दिए. उसके बाद भी प्रताड़ना का सिलसिला नहीं रुका तो व्यापारी ने पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की तो होश फाख्ता हो गए.

गर्लफ्रेंड पर खूब उड़ाए पैसे

पूछताछ में दोनो ने बताया की वह सेल्स टैक्स अफसर बनाकर व्हाट्सअप करते और बदल बदलकर स्थानों पर पैसे मंगवाते. डर के कारण व्यापारी जब पैसे देने लगे तो लालच बढ़ती चली गई और डिमांड करने का सिलसिला चालू रहा. बदमाशों ने बताया कि रंगदारी की रकम से दोनों ने मौज मस्ती की और गर्लफ्रेंड्स पर काफी पैसा खर्च किया. दोनों की गिरफ्तारी के बाद लक्सा के व्यापारी ने चैन की सांस ली. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.