BHU: ABVP ने ज्ञापन सौंपकर फीस वृद्धि वापस लेने को दिया एक सप्ताह का मोहलत, वेटनरी साइंस को VCI से मान्यता दिलाने का उठाया मुद्दा...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंप कर फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंप कर फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया की BHU में संचालित विभिन्न वोकेशनल एवं प्रोफेशनल कोर्स एवं छात्रावासों के शुल्क में की गई 50% की वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए. इसके अलावा बैचलर ऑफ वेटेरनरी साइंस के कोर्स को Vetenary Council Of India (VCI) से मान्यता दिलाने हेतु तत्काल आवश्यक प्रक्रिया शुरू की जाए जिससे अध्ययन कर रहे विद्यार्थियो का भविष्य अधर में न रहे.
एबीवीपी के बीएचयू इकाई के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा की अगर हमारी मांगों पर एक सप्ताह के अंदर सकारात्मक निर्णय नहीं लिए जाते है तो उस स्थिति में हम छात्रहित में आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी ज़िम्मेदारी पूर्ण रूप से विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी. ज्ञापन सौंपने में इकाई उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, पल्लव सुमन एवं यामिनी मिश्रा उपस्थित रहीं.