हर घर तिरंगा अभियान से मिला इन महिलाओं को रोजगार, PM के अभियान से छाई है खुशियां...

पीएम मोदी के हर घर तिरंगा अभियान से चंदौली के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार मिला है. जिसे समूह की महिलाएं काफी उत्सुकता के साथ कार्य में लगी है.

हर घर तिरंगा अभियान से मिला इन महिलाओं को रोजगार, PM के अभियान से छाई है खुशियां...

चंदौली, भदैनी मिरर। आजादी के 75वें वर्ष को देश अमृत महोत्सव के रुप में मना रहा है. प्रधानमंत्री के आव्हान पर पूरे देश में 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया जायेगा. बीते रविवार को 'मन की बात' में प्रधानमंत्री ने इस अभियान पर जोर भी दिया है. पीएम मोदी के इस अभियान से चंदौली के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार मिला है. जिसे समूह की महिलाएं काफी उत्सुकता के साथ कार्य में लगी है.

चंदौली और बबुरी के बीच बनौली चट्टी स्थित प्रकाश आजीविका स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लगभग दस महिलाएं इन दिनों राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बनाने में दिन रात एक कर लगी हुई हैं. संस्था की अध्यक्ष मंजीरा देवी ने बताया की प्रकाश आजीविका स्वयं सहायता समूह वर्ष 2018 से यूनिफॉर्म सिलने का कार्य कर रही है. जिसके पहले महिलाओं को एक ट्रेनर रखकर उन्हें प्रशिक्षित कराकर इस व्यवस्था से जोड़ने का काम किया जाता है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा जैसे विशेष कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायतों के  के सचिव, ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से हर घर तिरंगा जैसा महत्वपूर्ण योजना में कार्य करने के अवसर से महिलाएं काफी उत्साहित है. उन्होंने बताया कि आसपास के ग्राम पंचायत सलेमपुर,  परमपुर, शाहपुर, सिकंदरपुर , नकटी, कांटा, बसंतपुर,  आसपास के गांव से हमें तिरंगा बनाने का अवसर मिला जिससे हम सब आशान्वित होकर इस महत्वपूर्ण अभियान में सहयोग कर रहे हैं.