ADCP काशी जोन के कार्यालय का हेड कांस्टेबल हुआ निलंबित, पूर्व IPS ने की यह मांग...
अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा ट्वीट और ईमेल के माध्यम से वाराणसी कमिश्नरेट के काशी जोन के एडीसीपी ऑफिस की कथित वसूली लिस्ट जारी कर जांच की मांग किये जाने के बाद गुरुवार को हेड कांस्टेबल अमरजीत को निलंबित कर दिया गया है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा ट्वीट और ईमेल के माध्यम से वाराणसी कमिश्नरेट के काशी जोन के एडीसीपी ऑफिस की कथित वसूली लिस्ट जारी कर जांच की मांग किये जाने के बाद गुरुवार को हेड कांस्टेबल अमरजीत को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दी गई है। साथ ही प्रकरण की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराई जा रही है। इस कार्रवाई से महकमे के भ्रष्ट पुलिसवालों में खलबली मची है।
बता दें कि पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने ने एडिशनल सीपी आफिस में तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से अवैध वसूली का मामला उठाया था। उन्होंने महकमे के आला अधिकारियों को ट्वीट कर जानकारी दी थी। इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। वहीं एसीपी चेतगंज श्रुति श्रीवास्तव को मामले
की जांच सौंपी गई है। उन्होंने फोन कर इसकी जानकारी अमिताभ ठाकुर को दी। हालांकि पूर्व आईपीएस पुलिसिया कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि जब प्रथमदृष्टया इस मामले में उनकी शिकायत सही पाई गई है तो एक अधीनस्थ कर्मी का निलंबन पर्याप्त नहीं है, बल्कि इसकी उच्च स्तरीय जांच आवश्यक है। यहा पता लगाया जाए कि वह कर्मी किसके कहने पर और किसके लिए वसूली का काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि एसीपी स्तर का अधिकारी एडिशनल डीसीपी ऑफिस से जुड़ी शिकायत की जांच नहीं कर सकता। इस मामले की जांच वरिष्ठ स्तर के अधिकारी से कराई जानी चाहिए। उन्होंने जो लिस्ट वायरल की थी, उसमें जोन के सभी थानों।और चौकियों से वसूली का ब्योरा अंकित है।