पत्रकार पर हमला कर लूट करने वाले बाउंसरों की नहीं हुई गिरफ्तारी, 29 को पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर BHU इमरजेंसी पर देंगे धरना...

नर्तकियों और बार के बाहर नशेड़ियों से निपटने के लिए लगाए जाने वाले बाउंसर प्रतिष्ठित महामना मदनमोहन मालवीय के बगिया में स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में सुरक्षा दे रहे है.

पत्रकार पर हमला कर लूट करने वाले बाउंसरों की नहीं हुई गिरफ्तारी, 29 को पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर BHU इमरजेंसी पर देंगे धरना...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नर्तकियों और बार के बाहर नशेड़ियों से निपटने के लिए लगाए जाने वाले बाउंसर प्रतिष्ठित महामना मदनमोहन मालवीय के बगिया में स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में सुरक्षा दे रहे है. यह बाउंसर मरीज और तीमारदारों का मानसिक शोषण भी करते है. रेजिडेंट डाक्टरों के हड़ताल को कवर करने पहुंचे पत्रकार ओमकार नाथ के साथ यूरोलॉजी विभाग में तैनात बाउंसरों ने मारपीट कर उनके सोने का चेन लूट लिया था. 

इस प्रकरण में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 21 सितंबर 2023 को पत्रकार ओंकार नाथ के साथ बीएचयू के इमरजेंसी वार्ड में बाउंसरों द्वारा किए गए दुर्दांत अपराधिक हमले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. इसी प्रकार कल 25 सितंबर को पत्रकार प्रहलाद पांडेय पर पुनः बीएचयू के बाउंसरों द्वारा किए गए अपराधिक हमले के मामले में अब तक थाना लंका में एफआईआर तक दर्ज नहीं हुआ है.

पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह स्थिति अत्यंत ही गंभीर है और शासन प्रशासन द्वारा इन बाउंसरों को खुला प्रश्रय दिए जाने की ओर इशारा करता है. उन्होंने अविलंब इन दोनों मामलों में समस्त दोषी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है और कहां कि यदि 28 सितंबर तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो आजाद अधिकार सेवा और वे स्वयं 29 सितंबर से बीएचयू इमरजेंसी वार्ड के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे.