BHU इमरजेंसी में डाक्टरों संग मारपीट करने वाले दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश तेज...

दरोगा शिवाकर मिश्र ने बताया की गिरफ्तार रंजीत और अजीत के ऊपर पूर्व में भी डाक्टरों से मारपीट के मुकदमें सहित कुल तीन मुकदमें दर्ज है. 

BHU इमरजेंसी में डाक्टरों संग मारपीट करने वाले दो गिरफ्तार, अन्य की तलाश तेज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू इमरजेंसी में 20 सितंबर की रात अपने तीमारदार को जल्दी दिखाने के लिए जूनियर रेजिडेंटो और ड्यूटी पर तैनात वरिष्ठ चिकित्सकों संग मारपीट करने वाले दो आरोपियों धाराँव चंदौली निवासी रंजीत यादव व अजीत यादव निवासी बरहन थाना धीना जिला चंदौली को लंका पुलिस ने लौटूबीर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है. घटना में आरोपितों ने महिला जूनियर चिकित्सकों की भी पिटाई की थी जिसके बाद उन्हें भर्ती करना पड़ा था.

गिरफ्तार करने वाले लंका थाने पर तैनात दरोगा शिवाकर मिश्रा अपने हमराही हेड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ला व कांस्टेबल अखिलानन्द पटेल के साथ क्षेत्र में मौजूद थे, उसी दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर लौटूबीर पुलिया से गिरफ्तारी की. दरोगा शिवाकर मिश्र ने बताया की गिरफ्तार रंजीत और अजीत के ऊपर पूर्व में भी डाक्टरों से मारपीट के मुकदमें सहित कुल तीन मुकदमें दर्ज है. 

लंका पुलिस ने बताया की अन्य आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित किया जा चुका है, अन्य आरोपी भी जल्द ही गिरफ्तार होंगे. टीमें अभी भी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.