BHU: पीएचडी प्रवेश में अनियमितता का आरोप लगाकर छात्रों का दूसरे दिन भी धरना जारी, 11 सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन...

बीएचयू के पीएचडी प्रवेश में फैली अनियमितता के खिलाफ परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर छात्रों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।

BHU: पीएचडी प्रवेश में अनियमितता का आरोप लगाकर छात्रों का दूसरे दिन भी धरना जारी, 11 सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू के पीएचडी प्रवेश में फैली अनियमितता के खिलाफ परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर छात्रों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्र अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि पूरे भारत में पीएचडी प्रवेश भर्ती प्रक्रिया का अलग नियम है और बीएचयू विश्वविद्यालय का अलग है। आज हम लोगों के विरोध का दूसरा दिन हैं। कल रात में एक नोटिफिकेशन जारी हुआ लेकिन वह और भी गड़बड़ और छात्रों के समझ से परे हैं। परीक्षा नियंता अब तक हम छात्रों से मिलने नहीं आए हैं।

वहीं छात्र पतंजलि पांडेय ने कहा कि बीएचयू ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा के माध्यम को बदला है यह मामला काफी गंभीर है। इस प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जो नियम बनाया गया है वह विद्यार्थियों के समझ से परे है। उसे नियम में सीधे-सीधे कहा गया है कि एक सीट पर सिर्फ चार लोगों को बुलाया जाएगा। यह यूजीसी के गजट नियम का भी उल्लंघन करता है हम सभी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं और जब तक हमारी मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।