CDO ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, लापरवाही बरतने पर सीएचसी मिसिरपुर के अधीक्षक को नोटिस...

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने विकास भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की.

CDO ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, लापरवाही बरतने पर सीएचसी मिसिरपुर के अधीक्षक को नोटिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की. जननी सुरक्षा योजना में भुगतान की स्थिति के बारे में पूछा.

सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि बीते वर्ष 266 लाभार्थियों का भुगतान लंबित है, भुगतान न होने पर उन्होंने मंडलीय लेखा प्रबंधक पर नाराजगी जताई, साथ ही लापरवाही पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर के अधीक्षक को नोटिस दिया.

सीडीओ ने कहा कि जिला अस्पतालों सहित हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर तक मानक के अनुरूप सभी दवाएं रखी जाए. आयुष्मान भवः अभियान के लिए विभागावार माइक्रोप्लान तैयार करके कम करें. बैठक में सभी राजकीय चिकित्सालयों की अधीक्षक, सभी एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, मंडलीय लेखा प्रबंधक, वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी आदि मौजूद रहे.