तालाब में डूबने से किशोर की मौत, दो दिन पहले ही आया था अपने गांव...
करखियांव स्थित निर्माणाधीन अमूल प्लांट के समीप स्थित तालाब में किशोर की डूबने से बुधवार दोपहर मौत हो गई.
वाराणसी,भदैनी मिरर। करखियांव स्थित निर्माणाधीन अमूल प्लांट के समीप स्थित तालाब में बुधवार को किशोर की बुधवार दोपहर दो बजे डूबने से मौत हो गई. किशोर के डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
जानकारी के अनुसार हरिश्चंद्र मौर्या करखियांव गांव के निवासी है. वह मुंबई में रहकर सब्जी बेचकर जीविकोपार्जन करते है. उनके दो पुत्र और एक पुत्री है. दो भाईयों और एक बहन में दूसरे नंबर का बालक उमेश उर्फ करिया (14) अपने ननिहाल दासेपुर (भगतुपुर ) में रहता था. दो दिन पूर्व ही अपने गांव करखियांव आया था. बुधवार को गांव के ही दो लड़कों के साथ वह तालाब में स्नान करने लगा.
नहाने के दौरान तीनो दोस्तों में तालाब पार करने की बाजी लगी और वह पार करने लगे. तालाब के बीच मे पहुचने पर थकने और सेवर में फंसने से उमेश उर्फ करिया डूब गया. उसके डूबने के बाद कुछ दूरी पर स्थित गांव पहुच कर दोनों ने ग्रामीणों को बताया. जिस पर आधे घंटे बाद ग्रामीणों व अमूल फैक्ट्री के मजदूरों की मदद से बालक को बाहर निकाला गया. परिजन उसके जिंदा होने की आस में अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.