देह व्यापार में शामिल चार महिलाओं को सिगरा पुलिस ने कस्टमर बनकर पकड़ा, कई दिनों से मिल रही थी शिकायत...

कैंट स्टेशन के सामने खुलेआम चल रहे देह व्यापार पर सिगरा पुलिस का हंटर चला. सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह और रोडवेज चौकी प्रभारी बृजेश सिंह के नेतृत्व में अभियान चला.

देह व्यापार में शामिल चार महिलाओं को सिगरा पुलिस ने कस्टमर बनकर पकड़ा, कई दिनों से मिल रही थी शिकायत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट स्टेशन के सामने खुलेआम चल रहे देह व्यापार पर सिगरा पुलिस का हंटर चला. सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह और रोडवेज चौकी प्रभारी बृजेश सिंह के नेतृत्व में अभियान चला. पुलिस ने मौके से चार महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी की कैंट स्टेशन के सामने खड़ी रहने वाली महिलाएं यात्रियों के साथ आय दिन मारपीट और बदसलूकी करने की शिकायत मिल रही थी. स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस को शिकायत की थी की धंधा करने वाली महिलाओं की वजह से लोग खड़े भी होना पसंद नहीं करते. बाहर से आई महिला और युवतियों को भी लोग उक्त स्थान पर गन्दी निगाह से देखते. शिकायत के बाद पुलिस ने ऐसे में सिगरा पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर इस धंधे में संलिप्त महिलाओं को पकड़ने की योजना बनाई. पहले पुरुष पुलिसकर्मी कस्टमर बनकर देह व्यापार करने वाली महिलाओं पास पहुंचे, जब उन्हे पुख्ता हो गया तो उन्होंने मौके पर मौजूद सादे वस्त्र में महिला पुलिसकर्मियों को इशारा किया और देहव्यापार में संलिप्त महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया.

होटल संचालक भी है इस धंधे में शामिल

सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया की इस धंधे में कौन- कौन लोग शामिल है, इसका पता लगाया जा रहा है. महिलाओं से पूछताछ कर और कौन लोग इस धंधे में शामिल है इसका भी पता लगाया जाएगा. उन्होंने बताया की क्षेत्र के कई होटल संचालकों के नाम भी सामने आए है, पूछताछ के बाद इन सभी पर विधिक कार्रवाई होगी.
बता दें, सिगरा और कैंट ही नहीं बल्कि मलदहिया सहित कई क्षेत्र में होटल संचालकों की मदद से बिचौलिया रुम बुक कर यह यह धंधा करवाते है, इससे वह अपना गंदा काम भी कर लेते है और पुलिस से बच भी जाते है.