गैस रिसाव से जंगमबाड़ी एक मकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू...
दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के जंगमबाड़ी पर हनुमान मंदिर वाली गली में स्थित एक मकान में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के जंगमबाड़ी पर हनुमान मंदिर वाली गली में स्थित एक मकान में गुरुवार को गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. सकरी गली होने से आग लगते ही हड़कंप मच गया. तत्काल स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने फायर ब्रिगेड को उसकी जानकारी दी.
बताया जाता है की संजय केसरी पुत्र रामनारायण केसरी के मकान में गैस रिसाव से आग लगी थी. मकान सकरी गली में होने की वजह से फायर ब्रिगेड की मोटरसाइकिल गाड़ी को बुलवाना पड़ा. आग बढ़ता देख धनंजय केसरी आग बुझाने का प्रयास करने लगे, जिसमें संजय के भाई धनंजय केसरी झुलस गए और उन्हें उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. थानाध्यक्ष दशाश्वमेध अजय मिश्रा ने बताया की आग पर काबू पा लिया गया.