चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, जेड प्लस सुरक्षा की मांग...

उत्तर प्रदेश के देवबंद में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के बाद गुरुवार को पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखने को मिला है.

चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, जेड प्लस सुरक्षा की मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के देवबंद में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के बाद गुरुवार को पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखने को मिला है. वाराणसी में भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय के पास हाथ में तख्तियां लेकर इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं में महिलाओं भी शामिल थी. इस दौरान जमकर सरकार विरोधी नारे भी लगाए.

पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार लंकेश ने बताया की उनकी मांग है की आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए. इसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को पत्रक भेजा हैं. जिसमें उन्होंने चन्द्रशेखर को जेड प्लस सुरक्षा देनी की मांग की है. कार्यक्रम को विरोध को देखते हुए मुख्यालय पर पुलिस भी चौकन्नी दिखी.