स्मृति ईरानी कर रही राष्ट्र स्तरीय समीक्षा बैठक, 8 साल की उपलब्धियों की ले रही फीडबैक...

सरकार के 8 साल की उपलब्धियों को गिनाने और विभागों की समीक्षा बैठक करने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी पहुंची हैं. वह लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में समीक्षा बैठक कर रही है.

स्मृति ईरानी कर रही राष्ट्र स्तरीय समीक्षा बैठक, 8 साल की उपलब्धियों की ले रही फीडबैक...

वाराणसी,भदैनी मिरर। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी सोमवार को वाराणसी आईं। इस दौरान लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल के सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने अपने मंत्रालय द्वारा 8 साल में हासिल उपलब्धियों की समीक्षा की। बैठक में उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू व कश्मीर और लद्दाख के मंत्री और अधिकारी शामिल रहे। साथ ही वर्ल्ड बैंक, UNICEF और कई राज्यों की सरकार से भी लोग यहां पर आए हैं, जो कि सरकार द्वारा चलाई योजनाओं का फीडबैक दिया। 

बैठक के दौरान वित्त और स्वास्थ्य मंत्रालय, UNICEF, वर्ल्ड बैंक, और राज्‍य सरकारें भी अपनी उपलब्धियों का प्रजेंटेशन भी दिया। साथ ही महिला लाभार्थी और बाल लाभार्थियों ने भी अपने अनुभव को साझा किया । इसके अलावा ओपन डिबेट और एक सत्र सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गई। बैठक के दौरान सभी राज्यों को विकास कार्यक्रमों पर जोर देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सरकार की तमाम योजनाओं से जुड़ीं लाभार्थियों को सम्मानित किया किया गया। समीक्षा बैठक में मंत्रालय की राज्यमंत्री डॉ. मंजुपारा महेंद्र भाई, यूपी की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या और राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला भी मौजूद हैं। 

इससे पूर्व स्मृति ईरानी ने आज सुबह बैठक से पहले रामसीपुर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का अवलोकन किया। इसके बाद वाराणसी के काशी विद्यापीठ ब्लाक स्थित पंडितपुर में एक वैलनेस सेंटर में भी पहुंची। शाम को केंद्रीय मंत्री पंडित दीन दयाल अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर का दौरा कर सेंटर में रह रही लड़कियों व महिलाओं का हाल जानेंगी।