BHU विश्वनाथ मंदिर के समीप की दुकानें दूसरे दिन भी बंद, छात्रों द्वारा चंदा में भारी रकम मांगने से है आक्रोशित...

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के विश्वनाथ मंदिर (VT) स्थित सभी दुकानें शनिवार को भी बंद रही.

BHU विश्वनाथ मंदिर के समीप की दुकानें दूसरे दिन भी बंद, छात्रों द्वारा चंदा में भारी रकम मांगने से है आक्रोशित...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के विश्वनाथ मंदिर (VT) स्थित सभी दुकानें शनिवार को भी बंद रही. बीएचयू के कुछ छात्रों से यह दुकानदार आक्रोशित है. शनिवार को दुकान बंद कर आक्रोश जताने का दूसरा दिन था. शुक्रवार को भी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर शिकायती पत्र चीफ प्रॉक्टर को भेजी थी.

चंदा के नाम पर मनमाना वसूली

दुकानदारों ने जो शिकायती पत्र प्रॉक्टोरियल बोर्ड को भेजी है उसमें कहा है कि बिरला, एलबीएस, राजाराम और कला सामाजिक विज्ञान व अन्य विभाग के छात्रों द्वारा छात्रावास और विश्वविद्यालय के विभिन्न आयोजन हेतु जबरदस्ती चंदा वसूली की जाती है. अभी सरस्वती पूजा के लिए विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर के समीप स्थित प्रत्येक दुकानदारों से ₹ 11 हजार रुपए की मांग की जा रही है. इतनी भारी रकम चंदा में देने का सामर्थ्य नहीं है. दुकानदारों ने अपने शिकायती पत्र में यह भी लिखा है कि आए दिन छात्र आकर खाने पीने की वस्तुएं लेते है, पैसे की मांग करने पर मारने- पीटने की धमकी देते है.

वहीं, नाम न छापने की शर्त पर एक दुकानदार ने बताया कि जब हम दुकान लेते है तो विश्वविद्यालय द्वारा सुरक्षा की बात कही जाती है, बाबजूद इसके शिकायत दिए दो दिन होने के बाद भी अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है।