कल से खुलेंगे UP में स्कूल, 8वीं तक रहेंगे बंद...
Schools in UP will open from tomorrow will remain closed till 8thकल से खुलेंगे UP में स्कूल, 8वीं तक रहेंगे बंद...
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना केस में आई कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सोमवार से स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी कर ली है। इसे लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में बताया गया की पहले कोरोना की तीसरी लहर के कारण प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को 6 फरवरी तक बंद करने का निर्देश जारी किया था। इस अवधि में स्कूल-कॉलेजों को सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गई थी।हालांकि प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश पहले से घोषित था। कोरोना के प्रसार के कारण इन स्कूलों को शीतकालीन अवकाश के बाद बंद कर दिया गया। लेकिन अब कोरोना संक्रमण की दरों में कमी को देखते हुए सोमवार से कोविड गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए 9 से 12 तक के विद्यालय व समस्त डिग्री कॉलेज को अगले आदेश तक खुले रहेंगे।
मास्क पहनना अनिवार्य होगा
जारी आदेश में यह भी बताया गया है कि स्कूल-कॉलेज केंद्र सरकार की गाइड लाइन के तहत खोले जाएंगे। इसके तहत स्कूल परिसर को साफ रखने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनकर फेस कवर करने की शर्त अनिवार्य होगी। स्कूल में भीड़ जुटने वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाने की शर्त भी होगी।