लखनऊ में भी लक्ष्य संस्था, दिल्ली बनारस में जनता को पहले से ही पर्यावरण संरक्षण का दे रही संदेश..
The target organization in Lucknow Delhi is already giving the message of environmental protection to the public in Banarasलखनऊ में भी लक्ष्य संस्था, दिल्ली बनारस में जनता को पहले से ही पर्यावरण संरक्षण का दे रही संदेश..
वाराणसी, भदैनी मिरर। बसंत पंचमी के अवसर पर लक्ष्य ए सोसाइटी फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ सोसाइटी एंड एनवायरनमेंट संस्था की शाखा कार्यालय का लखनऊ में उद्घाटन किया गया। इस दौरान संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रवीण कुमार दुबे ने बताया कि यह संस्था वर्ष 2006 में स्थापित की गई थी। जिसका मुख्य कार्यालय दिल्ली में है। इस संस्था को स्थापित करने में फॉउंडर सुमन्त शेखर का बहुत बड़ा योगदान है। जो कि स्वयं पर्यावरण विद भी है, परंतु वर्तमान में उन्होंने अपनी स्वेच्छा से अपने कार्य से मुक्त होकर पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न जगहों पर पर्यावरण व स्वच्छ्ता पर जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की जो सराहनीय है।
उन्होंने लक्ष्य संस्था के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि लक्ष्य संस्था सम्पूर्ण भारत में विभिन्न विषयों पर कार्य कर रही है। जैसे दिल्ली और एनसीआर के साथ साथ वाराणसी ,प्रयागराज, बरौनी , पटना , असम, सिक्किम में किया जा रहा है। इस अवसर पर अर्जुन एन्क्लेव सोसाइटी के अध्यक्ष सी के पांडेय, विशाल ( परियोजना अधिकारी), वालंटियर बी के पांडेय, जे पी पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।