सारनाथ पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर 3.60 लाख का आभूषण किया बरामद, चोरी करने की बताई यह वजह...

सारनाथ पुलिस ने चोरी की घटना का शुक्रवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी के 3 लाख 60 हजार रुपए कीमत के आभूषण बरामद किए, इसके साथ ही ₹ 10,150 बरामद किया. एसीपी सारनाथ धनंजय मिश्र ने सारनाथ थाने पर प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.

सारनाथ पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर 3.60 लाख का आभूषण किया बरामद, चोरी करने की बताई यह वजह...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ पुलिस ने चोरी की घटना का शुक्रवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी के 3 लाख 60 हजार रुपए कीमत के आभूषण बरामद किए, इसके साथ ही ₹ 10,150 बरामद किया. एसीपी सारनाथ धनंजय मिश्र ने सारनाथ थाने पर प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.

एसीपी सारनाथ ने बताया कि गिरफ्तार चोरों की पहचान राजू कुमार भारद्वाज और धर्मेन्द्र उर्फ महेन्द्र उर्फ नाटे राजभर निवासी सिंहपुर सारनाथ के रुप में हुई है, इनकी गिरफ्तारी सिंहपुर अंडरपास से की गई है. दोनों के कब्जे से चोरी के पीली व सफेद धातु के आभूषण (अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 60 हजार रु.) व ₹ 10160 नकद बरामद हुए है.

पुलिस पूछताछ में राजू कुमार व धर्मेन्द्र नाटे ने बताया कि वह इस समय बेरोजगार होकर काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे. कोई काम नही मिल रहा था हम लोग दारु-गांजा के सेवन के आदी है और जुआ भी खेलते है. इसीलिए हम लोगो ने आपस में प्लानिग कर एक प्लान बनाया कि ठन्डी का समय चल रहा है घरो में चोरी करना बहुत ही आसान है. कुछ दिन पहले एक घर को टारगेट कर चोरी कर लिये थे, जिसमे हम लोगो ने सोने चांदी के आभूषण व नगद रुपये चोरी किये थे. आभूषणो को बेचने के लिये हम लोग जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया.

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम 

प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह थाना सारनाथ, दरोगा राजकुमार चौहान, दीनानाथ यादव, हेड कांस्टेबल रामबाबू, रामानन्द यादव, अरविन्द यादव, कांस्टेबल आलोक मौर्या, सौरभ तिवारी शामिल रहे.