कक्षा आठवीं तक के बच्चों की बल्ले-बल्ले, ठंड को देखते हुए स्कूल बंद...

वाराणसी के सभी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा आठवीं तक शीतावकास घोषित कर दिया गया है.

कक्षा आठवीं तक के बच्चों की बल्ले-बल्ले, ठंड को देखते हुए स्कूल बंद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा आठवीं तक के स्कूल को बंद रखने का निर्णय लिया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने अपने आदेश सभी स्कूलों को भिजवा दिया है. 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि डीएम एस. राजलिंगम के आदेशानुसार वाराणसी में कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे व शीतलहर में लगातार वृद्धि की दृष्टिगत जनपद वाराणसी के कक्षा 1 से आठवीं तक के सभी राजकीय/ परिषदीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त/ निजी मान्यता प्राप्त/ सीबीएसई/आईसीएसईबोर्ड/ सहित अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों में दिनांक 30.12.2023 से 6.1. 2024 तक शीतावकाश घोषित किया जाता है.