ABVP के राष्ट्रीय मंत्री पद पर पुनर्निर्वाचित हुई साक्षी सिंह, पत्रकारवार्ता कर बोलीं- अधिवेशन में पास हुए 5 प्रस्ताव, शोध और उच्च शिक्षा पर तय GDP का 2 फीसद बजट...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का राष्ट्रीय 68वां अधिवेशन जयपुर में 25-27 नवंबर के बीच सम्पन्न हुआ.
वाराणसी, भदैनी मिरर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का राष्ट्रीय 68वां अधिवेशन जयपुर में 25-27 नवंबर के बीच सम्पन्न हुआ. इस राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन योगगुरु बाबा रामदेव और यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार समारोह में केन्द्रीय शिक्षा धर्मेंद्र प्रधान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. इस राष्ट्रीय अधिवेशन में पांच प्रस्ताव पास किए गए. जिसको लेकर पुनर्निर्वाचित अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के एम्फीथियेटर में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया.
अभाविप के पांच प्रस्तावों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए बजट के आवंटन, भारतीय ज्ञान परंपरा से युक्त भारतीय भाषाओं में पढ़ाई होने, आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएफआई जैसे संगठनों व उनसे सहानुभूति रखने वालों का कड़ा प्रतिकार करने और भारत की वैश्विक पटल पर उभरती भूमिका जैसे विषयों को उठाया गया। जोर देते हुए पुननवर्निर्वाचित राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने कहा की उच्च शिक्षा तथा शोध पर जीडीपी का 2 प्रतिशत बजट निर्धारित किया जाए, इसके अलावा शिक्षा के अधिकाधिक अवसर भारतीय भाषाओं में हों. उन्होंने बताया की अधिवेशन में अकादमिक सत्र में विलंब, प्रवेश परीक्षाओं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताओं पर भी चिंता जताई गई.
इस प्रेस वार्ता में अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह, अभाविप काशी प्रांत मंत्री अतेंद्र सिंह, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अभय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सौम्या विश्वकर्मा, काशी महानगर मंत्री अभय सिंह उपस्थित रहे.