मझवां विधायक के अज्ञात समर्थकों पर FIR दर्ज, टोलकर्मियों से मारपीट और जबरन गाड़ी निकलवाने का मामला...
मिर्जापुर के मझवां विधायक के समर्थकों द्वारा टोलकर्मियों से मारपीट और जबरन बूम हटाकर 120 गाड़ियों को पार कराने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं.
वाराणसी, भदैनी मिरर। डाफी टोल प्लाजा पर बीते रविवार को कर्मचारियों से मिर्जापुर की मझवां विधानसभा से भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के विधायक डॉ. विनोद बिंद के समर्थकों द्वारा टोलकर्मियों से बदसलूकी करने के मामले में लंका पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह मुकदमा टोल पर काम करने वाली सिक्युरिटी सुपरवाइजर स्काईलार्क के दिनेश कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ लिखा गया है. पुलिस ने मुकदमा कायम कर डाफी चौकी प्रभारी अमित कुमार राय को विवेचना सौंप दी है.
120 गाड़ियों को जबरन निकलवाया
दिनेश कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया की रविवार को 11:40 बजे डा0 विनोद विंद ( विधायक) अपने सर्मथकों के साथ दो गाड़ीयों लेन नं 10 में आये और विधायक की उपस्थिति में उनके सर्मथकों द्वारा टोल कलेक्टर के साथ मारपीट एवं गाली- गलौज करते हुए चार लेनों से लगभग 120 छोटी एवं बड़ी गाडियाँ को जबरन बिना टोल फीस दिये निकलवा कर ले गये, जिससे लगभग लाखों रुपये का सरकारी राजस्व का नुकसान हुआ साथ ही सरकारी कार्य में बाधा भी उत्पन्न किया गया. इस दौरान टोल कर्मचारियों को मारने के लिए दूर-दूर तक दौड़ाया भी गया जिनकी संख्या लगभग 5-6 थी.
वहीं, टोल प्लाजा के मनीष कुमार का कहना था की जब भी कोई वीआईपी आता है तो उसकी सूचना पहले मिलने पर एक लेन को खाली रखा जाता है. लेकिन मझवाँ विधायक के आने संबंधित कोई मैसेज नही मिला. जब उनका काफिला टोल पर पहुंचा तो कर्मचारी लेन खाली करा रहे थे जिसके बाद वह आग-बबूला हो गए.