साधना फाउंडेशन ने जागरूकता रैली निकालकर प्लेटलेट्स दान करने की अपील, बोले- इंसानियत जिंदा रखने का बेहतरीन तरीका...

डेंगू के बढ़ते कहर ने प्लेटलेट्स के लिए हाहाकार मचा दिया है. पूर्वांचल की जनता के लिए वाराणसी हेल्थ हव होने के कारण वाराणसी में ज्यादा लोगों को प्लेटलेट्स की जरूरत है.

साधना फाउंडेशन ने जागरूकता रैली निकालकर प्लेटलेट्स दान करने की अपील, बोले- इंसानियत जिंदा रखने का बेहतरीन तरीका...

वाराणसी, भदैनी मिरर। डेंगू के बढ़ते कहर ने प्लेटलेट्स के लिए हाहाकार मचा दिया है. पूर्वांचल की जनता के लिए वाराणसी हेल्थ हव होने के कारण वाराणसी में ज्यादा लोगों को प्लेटलेट्स की जरूरत है. जनता की आवश्यकताओं को देखते हुए पिछले 10 वर्षों से लगातार स्वैच्छिक रक्तदान कराने वाली संस्था साधना फाउंडेशन ने प्लेटलेट्स दान जागरूकता रैली का शुक्रवार को आयोजन किया. यह रैली सिगरा स्थित शहीद उद्यान से प्रारंभ होकर मलदहिया चौराहा स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समाप्त हुआ. 

जनता करें स्वेच्छा से प्लेटलेट्स दान

 रैली में बतौर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री आर. पी. कुशवाहा मौजूद रहे. संस्था के कार्यों को सराहते हुए आर. पी. कुशवाहा ने काशी की जनता से प्लेटलेट दान करने की  अपील की. फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सौरभ मौर्य ने बताया कि डेंगू के मरीज जितनी ज्यादा संख्या में बनारस के अस्पतालों में भर्ती हैं, उतना ही मरीजों को इलाज के लिए प्लेटलेट की जरूरत पड़ रही है. सौरभ ने कहा कि उनके संस्था के हेल्पलाइन नंबर पर रोजाना 100 से भी ज्यादा कॉल आ रही हैप्लेटलेट के लिए और डोनर नहीं मिल रहे, जबकि इंसानियत को जिंदा रखने के लिए यह बेहतरीन मौका है. इसलिए संस्था ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों से प्लेटलेट्स दान करने की अपील की है. सौरभ ने बताया कि इस रैली में सीआरपीएफ 95 बटालियन एवं वाराणसी पुलिस से सिगरा थाना की पुलिस फोर्स का सहयोग बेहतरीन तरीके से मिला.

रैली में मुख्य रूप से साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव अभय मौर्य, राष्ट्रीय रक्तदान प्रभारी वेदांत कुमार, संजय कुमार, कमलेश गौतम, निखिल प्रजापति, सुनील कुमार, आशीष पाल, ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सुजीत, बृजेश, नीतू प्रजापति, तान्या, गीता प्रजापति, धनंजय प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे.