एसएफडी ने असि तट पर चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों को किया जागरूक...
असि नदी के तट पर एबीवीपी द्वारा शुरु किए गए मुहिम के तहत एसएफडी ने स्वच्छता अभियान चलाया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में असि नदी अपने अस्तित्व के लिए लड़ रही है. गंदगी और कब्जे की चपेट में फंसी असि नदी को संकट से उबारने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अपने अभियान के तहत एसएफडी (स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट) से जुड़े छात्रों ने रविवार को असि नदी के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया. सभी विद्यार्थियों ने असि नदी पर मौजूद लोगों को असि नदी की महत्वपूर्ण इतिहास का वर्णन कर उसकी महिमा को बतलाया और परचा वितरण कर जागरूक किया.
एसएफडी के विद्यार्थियों ने बताया कि असि नदी संरक्षण का कार्यक्रम हर रविवार सुबह 7 बजे से किया जाता है असि नदी संरक्षण का दायित्व युवा अपने हाथों में ले ले तो नाला बन चुकी असि फिर से नदी बन जाएगी. विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं और इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े और अपना युगदान दे कर इससे सफल बनाएं. वाराणसी विभाग के संगठन मंत्री राकेश, महानगर संगठन मंत्री कौतुक, एसएफडी की संचालक पायल, निवेदिता, पलक, अमन और मनीष संग अन्य विद्यार्थी संग रहे. वाराणसी विभाग के संगठन मंत्री राकेश, महानगर संगठन मंत्री कौतुक, एसएफडी की संचालक पायल , निवेदिता,पलक,अमन और मनीष संग अन्य विद्यार्थी संग रहे.
(प्रशिक्षु साक्षी पांडेय की रिपोर्ट)