वाराणसी में अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनावों के परिणाम पर दिया जवाब, कहा 2024 का होगा एतिहासिक परिणाम...
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका एयरपोर्ट से लेकर जगह-जगह स्वागत किया. मुरदहा स्थित नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद अखिलेश यादव मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने नेशनल इक्वल पार्टी के शशिप्रताप सिंह को बधाई देते हुए कहा की पार्टी के नाम में ही 'इक्वल' है, यह पार्टी समानता की बात करेगी.
महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ेगी पार्टी
अखिलेश यादव ने रविवार को तीन राज्यों के परिणाम में कांग्रेस के हार पर कहा की परिणाम ने कईयों के अहंकार तोड़ दिए है. अखिलेश ने कहा की लोकतंत्र में इस तरह के परिणाम सामने आते है, हम राजनीतिक पार्टी उसको स्वीकार करते है. उन्होंने कहा की यह परिणाम उन राज्यों के है जहां, जनता भाजपा के शासन काल से पूरी तरह परिचित नहीं है. उन्होंने कहा की वर्ष 2024 का परिणाम एतिहासिक होगा. उन्होंने कहा 'हर घर बेरोजगार मांगे रोजगार' के नारे के साथ समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जनता के बीच जाएगी. उन्होने कहा कि बेरोजगारी की समस्या वर्तमान में भी पहले की तरह ही जटिल और विकराल है. भाजपा सरकार दिखावे के लिए रोजगार बांटने का नाटक कर रही है. जितने भी लोगों को नौकरी दी जा रही है उनकी पड़ताल कर ली जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी.