फोन पर पत्नी से की इमोशन बात, सुबह मिला फंदे से लटकता शव...

अपने दुकान में ही ब्रेड विक्रेता और गार्ड की नौकरी करने से एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

फोन पर पत्नी से की इमोशन बात, सुबह मिला फंदे से लटकता शव...

वाराणसी, भदैनी मिरर। न्यू बहादुर मार्केट (लोहता) में अधेड़ ने अपने दुकान में ही फांसी लगाकर जान दे दी. रविवार सुबह सूचना मिलते ही पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी है.

जानकारी के अनुसार बिहार के बाखोई गांव बिहार के रहने रणविजय सिंह उर्फ पिंटू (42) पिछले 5 वर्षो से गोपालपुर कोरौता में मकान बनवाकर रहते है. मृतक राम कटोरा में एक टुल्ल कंपनी में गार्ड का कार्य करते थे. इसके साथ ही वह सुबह 6 बजे 10 बजे तक ब्रेड का दुकान चलाते थे. मृतक ने रात 8 बजे अपनी पत्नी शिल्पी को फोन किया और उससे इमोशनल बाते करने लगा. फोन रखते रखते रणविजय ने अपनी पत्नी से कहा कि सुबह तुम लोग मुझे नही देखोगे. मृतक को दो बेटे है जिसमें बड़ा बेटा सचिन सिंह (13) और छोटा बीरु सिंह (11) है.

बताया जाता है की रणविजय सिंह उर्फ पिंटू जिस दुकान में फांसी लगाया वहां वह 15 वर्ष से ब्रेड का दुकान चलाता था. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम से जांच पड़ताल करवाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.