अफसरों के निर्देश पर दिनभर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, लाल रंग के बाइक सवार बदमाशों की तलाश...

लूट और चेन स्नेचिंग की घटना के बाद मंगलवार को कमिश्नरेट की पुलिस एक्टिव मोड़ में दिखाई दी.

अफसरों के निर्देश पर दिनभर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, लाल रंग के बाइक सवार बदमाशों की तलाश...
जनपद के विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा चलाई गई सघन चेकिंग अभियान

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीते रविवार और सोमवार को तीनों जोन काशी, वरुणा और गोमती में लूट और चेन स्नेचिंग की घटना ने कमिश्नरेट पुलिस के माथे पर बल ला दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में पहले ही कमिश्नरेट पुलिस सामान्य स्थिति में रही. अचानक जनपद में बढ़ी लूट की घटनाओं से पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन काफी नाराज हुए. नतीजतन यह रहा की पुलिस मंगलवार को एक्टिव मोड़ में दिखी.

लाल रंग के बाइक सवार बदमाशों की तलाश 

दुर्गाकुंड ब्रम्हानंद कॉलोनी में नोएडा में इंजीनियरिंग कॉलेज में बेटे का दाखिला कराकर लौट रही महिला प्रीति सिंह के साथ टोटो से लाल अपाचे सवार मुंह खोले बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका बैग छीनकर फरार हो गए थे. बैग में महिला ने ₹1.40 लाख रुपए रखा था. बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद टेंगड़ा मोड़ होते हुए मिर्जापुर की ओर भाग निकले. इसके अलावा चितईपुर, शिवपुर, रोहनिया और कपसेठी में हुई चेन स्नेचिंग की घटना ने भी पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है. पूरे घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का सीपी ने निर्देश दिया है. अपराधियों को पकड़ने के लिए जिले की सर्विलांस, क्राइम ब्रांच के आलावा थानों की टीम लगी है. सूत्र बताते है की टीम ने अब तक 100 से ऊपर फुटेज को खंगाल लिया है, लेकिन कोई महत्त्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगे.

भीड़भाड़ वाले इलाके में होती रही चेकिंग

घटना के बाद कमिश्नरेट की पुलिस जाग गई है. मंगलवार को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की दिनभर चेकिंग चलती रही. दुर्गाकुंड में भी पुलिस अचानक सड़क पर उतर आई और दो थाना क्षेत्रों को मिलाने वाले लिंक रोड साकेत नगर-कबीर नगर के मोड़ पर वाहन चेकिंग किया. पुलिस लाल रंग की रेसर गाड़ियों को रोक रोकर जांच पड़ताल करती रही. इसके अलावा रेसर बाइक से घूम रहे यूथ के वाहनों की भी चेकिंग की. एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने सड़क से लेकर बैंकों तक में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इसके साथ ही तीनों जोन की पुलिस सड़क पर दिखाई दी.

शहर में वाहन और बैंक चेकिंग की तस्वीरें