बेनिया अस्पताल के निर्माण में खामियां मिलने पर भड़के विधायक, नगर आयुक्त को मौके पर बुलाया...
दक्षिणी विधानसभा के बेनिया क्षेत्र स्थित जच्चा बच्चा अस्पताल लंबे वक्त से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में जा चुका था.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दक्षिणी विधानसभा के बेनिया क्षेत्र स्थित जच्चा बच्चा अस्पताल लंबे वक्त से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में जा चुका था. उक्त अस्पताल को विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के संज्ञान में आते ही, पुनः संचालित करवाने के क्रम में वर्ष 2022 में निधि से धन अवमुक्त किया था. अब इस अस्पताल में कराये कार्य पूर्ण होने की दिशा में हैं और जल्द ही इसका लोकार्पण कर संचालित करने की योजना है.
काशी का हृदय कहे जाने वाली विधानसभा शहर दक्षिणी में यह अस्पताल वर्ष 1939 में शुरू किया था, परंतु व्यवस्था के अभाव में काफी अधिक समय से उक्त अस्पताल में सेवाएं बंद हो गई थी, इमारत भी काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गया था. क्षेत्रीय विधायक ने तुरंत इसे पुनः संचालित करने हेतु निधि जारी कर पिछले वर्ष जीर्णोधार कार्यों का शिलान्यास किया था.
लोकार्पण होने से पूर्व वहां हो रहे कार्यों का अवलोकन करने हेतु मंगलवार को देर शाम विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी अचानक पहुंच गए. मौके पर हुए कार्यों में खामी देखते हुए तत्काल नगर आयुक्त शिपु गिरी को बुलाकर, प्रत्येक कार्यों को मानक के अनुरूप करवाने का निर्देश दिया. साथ ही उक्त अस्पताल को और भव्य स्वरूप देने हेतु, प्रमुख बिंदुओ पर नगर आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता, अधिशाषी अभियंता, क्षेत्रीय पार्षदगण समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.